शहर में घुसा हाथी, िकया उपद्रव, अफरातफरी

धनबाद : मंगलवार की रात शहर में हाथी घुस गया. रात नौ बजे के लगभग वह करमाटांड़ (बलियापुर) की ओर से लॉ कॉलेज की तरफ आया. उसने लॉ कॉलेज की दीवार तोड़ दी और चीरागोरा की तरफ बढ़ गया. हाथी के चिंघाड़ने पर लॉ कॉलेज के गार्ड को मामला समझ में आया. आस-पास के लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 6:23 AM

धनबाद : मंगलवार की रात शहर में हाथी घुस गया. रात नौ बजे के लगभग वह करमाटांड़ (बलियापुर) की ओर से लॉ कॉलेज की तरफ आया. उसने लॉ कॉलेज की दीवार तोड़ दी और चीरागोरा की तरफ बढ़ गया. हाथी के चिंघाड़ने पर लॉ कॉलेज के गार्ड को मामला समझ में आया. आस-पास के लोग भी हाथी की चिंघाड़ सुन निकल पड़े. अफरा-तफरी मच गयी. चीरोगोरा से आगे जाकर हाथी फिर पीछे की ओर मुड़कर शमशान रोड में घुस गया. हाथी जिस मार्ग से गुजर रहा था, जगह नहीं मिलने पर चहारदीवारी तोड़ दे रहा था. फॉरेस्ट विभाग व धनबाद थाना को मामले की सूचना दी गयी. वन विभाग की टीम पटाखा फोड़कर व मशाल जलाकर हाथी को भगा रही थी.

बड़ी संख्या में लोग भी हाथी के पीछे थे. फिर हाथी कहीं ओझल हो गया. हाथी ने विनोद नगर में भी दीवारें तोड़ी हैं. कॉलेज के गार्ड ने बताया कि चिंघाड़ की आवाज से हाथियों की संख्या एक से अधिक लग रही थी. गार्ड ने ही तेलीपाड़ा के युवकों को हाथी के आने की सूचना दी. लोगों का कहना है कि हाथी एक ही था जो मुहल्ले में घुसा था. तेलीपाड़ा निवासी दिलीप झा ने पुलिस सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर हाथियों की खोज कर रही है. रात डेढ़ बजे तक हाथी की तलाश की जा रही थी. धनबाद शहर में हाथी घुसने का यह पहला मौका है. बीच शहर में हाथियों के पहुंच जाने से लोग भयभीत हैं.

पहली बार है कि शहर में बीचों बीच हाथी प्रवेश कर गया है. इससे पहले हाथियों को गोविंदपुर,भूईफोड़ मंदिर या फिर टुंडी इलाकों में देखा गया है.

Next Article

Exit mobile version