पीएमसीएच में लगी सीओटू लेजर मशीन
धनबाद: चेहरे पर मस्सा, दाग, धब्बे के कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं. इन्हें हटाने के लिए कई तरह के प्रयोग किये जाते हैं, लेकिन सफल नहीं होते. ऐसे लोगों के लिए सीओटू लेजर किसी वरदान से कम नहीं. उक्त बातें पीएमसीएच के प्राचार्य सह चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ पीके सेंगर ने पीएमसीएच में सीओटू […]
धनबाद: चेहरे पर मस्सा, दाग, धब्बे के कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं. इन्हें हटाने के लिए कई तरह के प्रयोग किये जाते हैं, लेकिन सफल नहीं होते. ऐसे लोगों के लिए सीओटू लेजर किसी वरदान से कम नहीं.
उक्त बातें पीएमसीएच के प्राचार्य सह चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ पीके सेंगर ने पीएमसीएच में सीओटू लेजर यूनिट के उद्घाटन के दौरान कही. कहा कि चेहरेपर मस्सा आदि को हटाने के लिए सजर्री की व्यवस्था करनी पड़ती थी. इसके लिए पेसेंट को काफी समय, रक्तस्त्रव होते थे. लेकिन लेजर मशीन से बहुत कम समय में ही मस्सा, दाग-धब्बे आदि हटाये जा सकते हैं. अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बताया कि मशीन लगने से मरीजों को लाभ मिलेगा. इसके लिए चिकित्सक व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. यूनिट का इंचार्ज डॉ गंगा प्रसाद को बनाया गया है. मौके पर सजर्री विभागध्यक्ष डॉ डीपी भदानी, डॉ आशुतोष कुमार मौजूद थे.
20 लाख की है मशीन : सीओटू लेजर मशीन की कीमत बास लाख रुपये है. इसे कोलकाता की कंपनी श्रीनाथ इंजीनियरिंग से ली गयी है. मौके कंपनी के डायरेक्टर कुमार मित्र ने कहा: कंपनी दस वर्षो तक मशीन का मेंटेनेंस करेगी. पीएमसीएच के अलावा रिम्स सहित बंगाल के सरकारी अस्पतालों में वे मशीन उपलब्ध कराते हैं. मशीन जर्मनी, यूएसए, जापान से आती हैं.