अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगा मरीज ने की खुदकुशी

धनबाद : पीएमसीएच के मेल वार्ड में भर्ती मरीज तपन बाउरी ने गुरुवार देर रात अपने मफलर से ही अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. अस्पताल प्रबंधन को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह तब मिली, जब वार्ड के बाकी मरीज शौच जाने के लिए उठे. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 3:38 AM

धनबाद : पीएमसीएच के मेल वार्ड में भर्ती मरीज तपन बाउरी ने गुरुवार देर रात अपने मफलर से ही अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. अस्पताल प्रबंधन को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह तब मिली, जब वार्ड के बाकी मरीज शौच जाने के लिए उठे. घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पतालकर्मियों ने भर्ती मरीज के शव को उठा कर उसी बेड पर लिटा दिया, जहां पर वह पहले से इलाजरत था. बताया जाता है कि वह अपनी बीमारी को लेकर परेशान था.

बताया जाता है कि निरसा के मुगमा निवासी तपन बाउरी (36) को आठ जनवरी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उसके मुंह से खून की उलटी व पेशाब के रास्ते खून आने की बीमारी थी. जैसे ही उसकी मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन को मिली, हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर मरीज के शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर, सरायढेला पुलिस परिजनों व अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ कर घटना की जानकारी लेने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version