profilePicture

अनियमित खान-पान व तनाव भी प्रोस्टेट का कारण : डॉ सिन्हा

हाउसिंग कॉलोनी में हेल्थ शिविर में 88 की जांच, दी गयी दवाइयांप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:37 AM

हाउसिंग कॉलोनी में हेल्थ शिविर में 88 की जांच, दी गयी दवाइयां

धनबाद : तनावपूर्ण व भागदौड़ की जिंदगी में लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इसमें प्रोस्टेट की बीमारी मुख्य है. यह बीमारी कम उम्र वाले को भी हो रही है. अनियमित खान-पान व तनाव इसके बड़े कारण माने जा रहे हैं. ये बातें पटना से प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ एमके सिन्हा ने कही. वहीं हाउसिंग कॉलोनी के सन पैथो लैब में आयोजित हेल्थ शिविर में आये थे. उन्होंने कहा कि किडनी में स्टोन व प्रोस्टेट काफी तेजी से बढ़ रहा है. यदि पेशाब में खून आ रहा हो, मूत्रत्याग में परेशानी आ रही हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करें.

इस दौरान 88 लोगों की जांच की गयी. 12 गंभीर मरीजों की दूरबीन से जांच की गयी. इस दौरान डॉ एमके सिंह, डॉ पीआर सिंह, डॉ सीएस सुमन, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

शराब त्यागें. तनाव से बचें. एक नियत वजन बनाए रखें. नियमित व्यायाम करें. फास्ट व जंक फूड से बचें.

खुद से दवा लेकर खाने की आदत से बचें : लक्षण मिलने पर अपने चिकित्सक से जरूर मिलें.

Next Article

Exit mobile version