पुलिस ने चलायीं गोलियां पर हाथ नहीं आये अपराधी

न्यू मटकुरिया रेल कॉलोनी से सूरज सिंह गैंग का राजेश चौहान साथी के साथ भागा धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत न्यू मटकुरिया रेल कॉलोनी में रविवार की शाम साढ़े चार बजे बैंक मोड़ पुलिस ने सूरज सिंह गैंग के शूटर राजेश चौहान को पकड़ने के लिए तीन गोलियां चलायी. हालांकि बैंक मोड़ पुलिस इससे इंकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 8:53 AM
न्यू मटकुरिया रेल कॉलोनी से सूरज सिंह गैंग का राजेश चौहान साथी के साथ भागा
धनबाद : बैंक मोड़ थानांतर्गत न्यू मटकुरिया रेल कॉलोनी में रविवार की शाम साढ़े चार बजे बैंक मोड़ पुलिस ने सूरज सिंह गैंग के शूटर राजेश चौहान को पकड़ने के लिए तीन गोलियां चलायी. हालांकि बैंक मोड़ पुलिस इससे इंकार कर रही है. राजेश चौहान लोयाबाद का रहने वाला है. उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस राजेश की कई दिनों से तलाश कर रही है.
रविवार को पुलिस को सूचना मिली की राजेश न्यू मटकुरिया रेल कॉलोनी में अपने एक पुराने साथी पिंटू के साथ है. राजेश के पास एसयूवी गाड़ी है. सूचना पाकर बैंक मोड़ पुलिस दल-बल के साथ दोनों को गिरफ्तार करने पहुंच गयी. राजेश और पिंटू खतरा भांप गये और वहां से गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगे. उन्हें भागता देख पुलिस ने उन लोगों की गाड़ी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने उनकी गाड़ी पर तीन गोलियां चलायी. लेकिन दोनों भागने में कामयाब रहे.
बताया जा रहा है कि दोनों अपनी एसयूवी से भूली मोड़ की तरफ से तेजी से भागे. उनकी गाड़ी इतनी तेज थी उसके चक्के से एक पत्थर उड़ कर एक तिलकुट दुकान के अंदर घुस गया और उसकी दुकान का शीशा फूट गया. इस संबंध में बैंक मोड़ थानेदार इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान ने कहा कि पुलिस को दो पुराने अपराधी के होने की सूचना मिली थी. उन्ही की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने न्यू मटकुरिया रेल कॉलोनी में छापामारी की थी. फायरिंग की बात गलत है.
अफवाहों का बाजार गर्म
पुलिस फायरिंग को लेकर न्यू मटकुरिया रेल कॉलोनी से भूली मोड़ तक अफवाहों का बाजार गर्म रहा. कोई इसे दुर्घटना बता रहा था तो कोई कुछ. भूली मोड़ स्थित सभी दुकानें बंद हो गयीं. लोगों को यह भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर पुलिस गोलियां किस पर चला रही थी. अपराधियों के भागने के बाद भी पुलिस उस इलाके में लगातार गश्त लगा रही थी. पुलिस की गश्ती गाड़ी वासेपुर होते हुए आरा मोड़ भूली की तरफ भी दो-तीन बार गयी.
…और रिकवरी एजेंट पहुंचा थाने
घटना के बाद सबसे पहले बैंक मोड़ न्यू मटकुरिया निवासी व रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को गोली लगने की अफवाह उड़ी. कई लोग उपेंद्र सिंह से ही पूछने लगे कि उसे कहां-कहां गोली लगी है. परेशान उपेंद्र सिंह ने थाना आकर अपनी सलामती का सबूत दिया. साथ ही यह भी बताया कि उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version