निगम की डायरी से डिप्टी मेयर का नाम गायब
धनबाद : नगर निगम की डायरी में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह का न नाम है और न फोटो. मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी में यह मामला उठा. डायरी में डिप्टी मेयर का नाम नहीं रहने पर खेद व्यक्त किया गया. डायरी में दो पेज और जोड़ने का निर्णय लिया गया. एक पेज में डिप्टी मेयर का […]
धनबाद : नगर निगम की डायरी में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह का न नाम है और न फोटो. मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी में यह मामला उठा. डायरी में डिप्टी मेयर का नाम नहीं रहने पर खेद व्यक्त किया गया. डायरी में दो पेज और जोड़ने का निर्णय लिया गया. एक पेज में डिप्टी मेयर का फोटो के साथ संदेश. दूसरे पेज में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य व अन्य पार्षदों का नाम के साथ फोटो जोड़ने का निर्णय लिया गया. हालांकि अधिकारी इसे चूक बता रहे हैं. उनका कहना है कि डायरी पूरी नहीं बनी है. यह ड्राफ्ट कॉपी है. स्टैंडिंग कमेटी में दिखाने के लिए लाया गया था. बोर्ड की बैठक के पहले डायरी बनकर तैयार हो जायेगी.