22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला उत्पादन लक्ष्य से काफी पीछे चल रहीं हैं आउटसोर्सिंग कंपनियां

बीसीसीएल. प्रतिदिन लक्ष्य का 19 फीसदी ही उत्पादन, ओबी निकासी में भी छूट रहे पसीने धनबाद : बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियां चालू वित्तीय वर्ष में लगातार अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही हैं. समय पर व लक्ष्य के मुताबिक कोयला का उत्पादन नहीं हो पा रहा है. इसका खामियाजा बीसीसीएल को भुगतान पड़ […]

बीसीसीएल. प्रतिदिन लक्ष्य का 19 फीसदी ही उत्पादन, ओबी निकासी में भी छूट रहे पसीने

धनबाद : बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियां चालू वित्तीय वर्ष में लगातार अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही हैं. समय पर व लक्ष्य के मुताबिक कोयला का उत्पादन नहीं हो पा रहा है. इसका खामियाजा बीसीसीएल को भुगतान पड़ रहा है.
उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ने के कारण बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. बीसीसीएल के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक वर्तमान समय में बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियां लक्ष्य का 19.06 प्रतिशत ही कोयला उत्पादन कर पा रही हैं, जबकि ओवर बर्डेन (ओबी) की निकासी भी लक्ष्य के 17.1 प्रतिशत ही हो रही है. आउटसोर्सिंग कंपनियों का लक्ष्य प्रतिदिन 4,11,296 टन कोयला उत्पादन करने का है, जबकि आउटसोर्सिंग कंपनियां 78,428 टन ही कोयला उत्पादन कर पा रही हैं. इसी तरह ओबी निकासी का लक्ष्य 15,07,324 टन क्यूबिक मीटर है, लेकिन 2,57,891 टन क्यूबिक निकासी ही हो रही है.
15 जनवरी को आउटसोर्सिंग कंपनियों का उत्पादन व लक्ष्य
नाम उत्पादन लक्ष्य
डेको (बरोरा) 9964 8790
आइसीपीएल (ब्लॉक-टू) 2961 9705
ओरियंटल (गोविंदपुर-पैच बी) 2620 13661
ओरियंटल (गोविंदपुर-ब्लॉक फोर) 1332 11775
हिल टॉप (कतरास-चैतुडीह) 1125 1750
डेको (कतरास-कांटा पहाड़ी) 6600 24686
डेको (कतरास-कुमारीजोर) 3500 6275
डेको (सिजुआ-कनकनी) 1920 000
ओरियंटल (सिजुआ- निचितपुर) 1106 6267
साकार (सिजुआ- साउथ बांसजोड़ा) 3300 22350
सद्भाव (कुसुंडा-धनसार पैच जे) 3510 19564
साकार (कुसुंडा – गोधर पैच ए) 8200 13070
एएमआर इंडिया (कुसुंडा-गोंदुडीह) 4620 6225
लिब्रा बीपीएल (कुसुंडा-इस्ट बसुरिया) 1664 3986
बीजीआर (बस्ताकोला- दोबारी) 6740 21528
एटी-लिब्रा (बस्ताकोला-गोलकडीह) 4520 11458
एटी-देव प्रभा (लोदना-जिनागोड़ा) 1242 28997
अविनाश (लोदना-एनटी-एसटी) 3240 0000
एटी-देव प्रभा (भौंरा साउथ- थ्री पीट) 2002 1536
जीटीएस-डेको (भौंरा एक्स-पैच) 1212 0000
सद्भाव (सीवी-बसंती माता) 2460 43201
महालक्ष्मी (सीवी-दामागोडिया) 4590 6744
(नोट : कोयला उत्पादन टन में)
0-1 किमी के लीड में ओबी डंप कर 1-2 किमी का भुगतान लेने की तैयारी
मामला कुसुंडा एरिया के एना मेगा प्रोजेक्ट का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें