एसएसपी से आवास में मिले गुड्डू शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म

हाइकोर्ट के फैसले के बाद बढ़ी सरगर्मी, कानूनी दांव-पेच धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के अग्रज जमसं नेता अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह बुधवार की शाम एसएसपी मनोज रतन चोथे से उनके आवास पर मिले. एसएसपी व गुड्डू ने मुलाकात को सामान्य बताया है. एसएसपी ने बताया कि रेगुलकर केस के संबंध में अभिषेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 6:22 AM

हाइकोर्ट के फैसले के बाद बढ़ी सरगर्मी, कानूनी दांव-पेच

धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के अग्रज जमसं नेता अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह बुधवार की शाम एसएसपी मनोज रतन चोथे से उनके आवास पर मिले. एसएसपी व गुड्डू ने मुलाकात को सामान्य बताया है. एसएसपी ने बताया कि रेगुलकर केस के संबंध में अभिषेक आये थे. अभिषेक इस मामले में टिप्पणी करने से बचते हुए निकल गये. इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
गुड्डू के अग्रज पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या 21 मार्च को कर दी गयी थी. मामले में उनके चचेरे भाई सह झरिया विधायक संजीव सिंह समेत दर्जन भर लोग जेल में हैं. संजीव रांची होटवार जेल तथा शेष धनबाद जेल में हैं. हाइकोर्ट ने संजीव को धनबाद जेल से रांची जेल भेजने के आदेश को रद्द कर दिया है. संभावना है कि विधानसभा सत्र के बाद संजीव को धनबाद जेल लाया जायेगा.
रघुकुल खेमा झरिया विधायक संजीव सिंह को धनबाद जेल लाने के खिलाफ?
विधायक संजीव सिंह को धनबाद जेल से रांची जेल भेजे जाने के फैसले को रद्द किये जाने से रघुकुल खेमा (डिप्टी मेयर एंड ब्रदर्स) परेशान है. हाइकोर्ट के फैसले में अब सरकारी स्तर से ही कोई गुंजाइश की संभावना है. रघुकुल के लोग सत्ता से जुड़े अपनी करीबी के माध्यम से इस प्रयास में है कि एडमिनिस्ट्रेशन संजीव को फिर से रांची जेल भेजने का आदेश जारी करे. कोर्ट का आदेश देखने के बाद मामले में कार्रवाई की जा सकती है. रघुकुल की कोशिश है कि सुरक्षा का बहाना बना संजीव को रांची से धनबाद लाने से रोका जाय. इस दिशा में राजनीतिक व प्रशासनिक स्तर पर पहल की जा रही है. हाइकोर्ट के आदेश के बाद शायद ही सुरक्षा का बहाना बनाकर संजीव को धनबाद से दूसरे जेल भेजने की अनुशंसा की जाये.

Next Article

Exit mobile version