लाइसेंसी कुली, वेंडर व टैक्सी ड्राइवर सजग रहेें तो सुुरक्षित रहेगा स्टेशन

सुरक्षा सम्मेलन में बोले अधिकारी धनबाद : धनबाद स्टेशन पर 24 घंटे रहने वाले लाइसेंसी कुली, वेंडर व स्टेशन परिसर में टैक्सी ड्राइवर यदि सजग रहें तो यहां कोई आपराधिक घटना नहीं हो सकती. यदि स्टेशन व यात्री सुरक्षित रहेंगे तो सभी सुरक्षित रहेंगे. उक्त बातें बुधवार को आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षा सम्मेलन के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 6:22 AM

सुरक्षा सम्मेलन में बोले अधिकारी

धनबाद : धनबाद स्टेशन पर 24 घंटे रहने वाले लाइसेंसी कुली, वेंडर व स्टेशन परिसर में टैक्सी ड्राइवर यदि सजग रहें तो यहां कोई आपराधिक घटना नहीं हो सकती. यदि स्टेशन व यात्री सुरक्षित रहेंगे तो सभी सुरक्षित रहेंगे. उक्त बातें बुधवार को आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षा सम्मेलन के दौरान धनबाद रेल मंडल के एसी बीपी सिंह ने कही. इस दौरान इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा व जीआरपी के एसआइ सलोनी सोय मौजूद थे.
अपराधियों की जानकारी दें : 26 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें धनबाद स्टेशन के सभी कुली, वेंडर व टैक्सी ड्राइवरों को बुलाया गया. उन्हें बताया गया कि आप स्टेशन के अंदर व बाहर हमेशा तैनात रहते हैं. यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति स्टेशन के अंदर या बाहर दिखता हो तो तुरंत आरपीएफ-जीआरपी को जानकारी दें. कई तरह के अपराधी भी स्टेशन पर घूमते रहते हैं. इनमें पॉकेटमार से लेकर छिनतई करने वाले भी रहते हैं. इनकी जानकारी देकर अपराध पर अंकुश लगाने में मदद करें. 26 जनवरी को कोई घटना न हो इसके लिए सहयोग करें.
182 पर करें कॉल : आरपीएफ ने सभी को बताया कि किसी तरह की सूचना देने पर आपकी पहचान सार्वजनिक नहीं होगी. साथ ही अपने स्तर से कुछ सूचना देना चाहे तो रेलवे के 182 नंबर पर भी कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. आरपीएफ तुरंत कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version