कोल सचिव धनबाद पहुंचे, आज करेंगे रिव्यू मीटिंग
धनबाद : कोयला सचिव सुशील कुमार अपने तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार की देर रात धनबाद पहुंचे. कोयला नगर गेस्ट हाउस में बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर व निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा आदि ने बुके दे कर उनका […]
धनबाद : कोयला सचिव सुशील कुमार अपने तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार की देर रात धनबाद पहुंचे. कोयला नगर गेस्ट हाउस में बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर व निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा आदि ने बुके दे कर उनका स्वागत किया.
झरिया पुनर्वास योजना की भी करेंगे समीक्षा : कोल सचिव गुरुवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कंपनी के निदेशकों व महाप्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. कंपनी के उत्पादन, उत्पादकता तथा डिस्पैच के साथ नयी योजनाओं पर चर्चा होगी. इसके बाद शाम में जेआरडीए के अधिकारियों के साथ झरिया पुनर्वास योजना की समीक्षा बैठक करेंगे.
इससे पूर्व सुबह में वह मुनीडीह एरिया की अंडरग्राउंड माइंस का निरीक्षण करेंगे. कुसुंडा एरिया स्थित धनसार या बस्ताकोला एरिया में अवस्थित राजापुर ओपेन कास्ट परियोजना का दौरा करेंगे.
कल करेंगे दहीबाड़ी वाशरी का उद्घाटन : कोयला सचिव शुक्रवार की सुबह लोदना स्थित इको रेस्टोरेशन पार्क (गोकुल पार्क) के निरीक्षण के बाद सीवी एरिया स्थित नवनिर्मित दहीबाड़ी वाशरी का उद्घाटन करेंगे. शाम में सांसद, डीआरएम व अन्य के साथ बैठक करेंगे.