नियमित विद्युतापूर्ति के लिए प्रबंधक का घेराव

पुटकी: नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए श्रीनगर कॉलोनी स्थित पुटकी कोलियरी के कर्मी एवं उनके परिजनों ने गुरुवार को पुटकी कोलियरी प्रबंधक का घेराव किया. उनका कहना था कि उनके वेतन परची से बीसीसीएल बिजली बिल की कटौती तो करता है, लेकिन नियमित बिजली नहीं देता. कोलियरी के प्रभारी प्रबंधक अरुणजय कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 10:37 AM

पुटकी: नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए श्रीनगर कॉलोनी स्थित पुटकी कोलियरी के कर्मी एवं उनके परिजनों ने गुरुवार को पुटकी कोलियरी प्रबंधक का घेराव किया. उनका कहना था कि उनके वेतन परची से बीसीसीएल बिजली बिल की कटौती तो करता है, लेकिन नियमित बिजली नहीं देता. कोलियरी के प्रभारी प्रबंधक अरुणजय कुमार ने बताया कि एक अन्य ट्रांसफॉरमर जो खराब था, बना चुका है.

जल्द ही नियमित विद्युत आपूर्ति की जायेगी. प्रदर्शन में जितेंद्र यादव, धर्मेद्र यादव, रामधारी केवट, जवाहर पासवान, जगदेश, आशानंद प्रसाद, मोतीलाल आदि थे. इधर पुटकी कोलियरी के विद्युतकर्मी संजीव श्रीवास्तव, अमरदयाल, दीपक सिंह आदि ने सब स्टेशन में ड्युटी के दौरान कोलियरी कर्मी जितेंद्र यादव पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए कोलियरी प्रबंधन से इसकी लिखित शिकायत की है.

शिकायत में कहा है गया है कि अप्रैल की रात जितेंद्र यादव 60-70 व्यक्तियों के साथ सब स्टेशन पहुंचे और गाली-गलौज की. इस संबंध में लोगों का कहना है कि वे लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version