तीन लाख देकर रिहा हुआ इंजीनियर
धनबाद : यौन शोषण के आरोप में पांच दिनों से धनबाद थाना के हवालात में बंद इंजीनियर अक्षय पटनायक शनिवार की शाम रिहा हुआ. अक्षय को इसके लिए महिला को तीन लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना पड़ा. साहेबगंज की महिला, जो वर्तमान में हीरापुर में रह रही है, का आरोप था कि एटीएम मशीन […]
धनबाद : यौन शोषण के आरोप में पांच दिनों से धनबाद थाना के हवालात में बंद इंजीनियर अक्षय पटनायक शनिवार की शाम रिहा हुआ. अक्षय को इसके लिए महिला को तीन लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना पड़ा. साहेबगंज की महिला, जो वर्तमान में हीरापुर में रह रही है, का आरोप था कि एटीएम मशीन बनाने वाला इंजीनियर अक्षय पटनायक उसका चार वर्षों से शोषण कर रहा था. इस दौरान उसने उससे मंदिर में शादी भी की थी. मगर जब उसका उससे मन भर गया तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
कई बार उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे जान मारने की कोशिश भी की. इस बाबत पांच दिन पूर्व महिला ने इंजीनियर के खिलाफ धनबाद थाना में शिकायत कर दी थी, जिसके बाद से इंजीनियर अक्षय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. महिला ने अक्षय पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के एवज में पहले सात लाख रुपये की मांग की. मगर तीन लाख में मामला तय हुआ. उसके बाद अक्षय के पिता ओड़िशा से आए और शनिवार को डिमांड ड्राफ्ट बना कर महिला को दे दिया. अक्षय पटनायक भी ओड़िशा लौट गया है.