22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ परिणय सूत्र में बंधे 57 जोड़े

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में रविवार को 57 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. ये विभिन्न धर्मों के थे. आयोजन सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति का था. समिति 2015 से सामूहिक विवाह करा रही है. सुबह सात बजे से ही विवाह स्थल पर चहल-पहल थी. वधुओं को चुमाया जा रहा था. मांगलिक गीत के साथ लग्न […]

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में रविवार को 57 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. ये विभिन्न धर्मों के थे. आयोजन सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति का था. समिति 2015 से सामूहिक विवाह करा रही है.
सुबह सात बजे से ही विवाह स्थल पर चहल-पहल थी. वधुओं को चुमाया जा रहा था. मांगलिक गीत के साथ लग्न चढ़ाये जा रहे थे. दुल्हनों का सोलह शृंगार किया जा रहा था. सामूहिक विवाह का नजारा देखने हजारों लोग विवाह स्थल पर पहुंचे थे. इस ऐतिहासिक समारोह के लिए चारों तरफ से मदद के हाथ बढ़े. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे अपने परिवार की बेटी की शादी हो.
नव विवाहित जोड़ों को मिला आशीर्वाद: कोयलांचल के सभी प्रखंडों से 61 जोड़ों के विवाह की तैयारी थी, लेकिन 57 जोड़ा ही विवाह के लिए पहुंचे. दूल्हा गुलाबी कुरता सफेद पायजामा और पगड़ी में थे तो दुल्हन लाल साड़ी और चुनरी में सोलह शृंगार कर सजी थीं.
हिंदू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा कराया गया. मुस्लिम जोड़ों का निकाह जामा मस्जिद पुराना बाजार के इमाम जनाब निजामुद्दीन ने कराया.
विभिन्न संगठन ने दिये उपहार: नव विवाहित जोड़ों को गृहस्थी बसाने के लिए विभिन्न संगठनों से उपहार दिये गये. कुछ लोगों ने एक कन्या के विवाह का खर्च उठाया. नावाडीह की अजमेरी खातून के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सोहराब खान ने अजमेरी के भाई की भूमिका निभाई. जोड़ों को गद्दा, चादर, कंबल, बरतन, पलंग, शृंगार का सामान एवं अन्य सामग्री दी गयी.
10 हजार लोगों के लिए थी व्यवस्था: समिति द्वारा दस हजार लोगों के लिए नाश्ता और खाने का इंतजाम किया गया. था. स्वयं सेवक कार्यक्रम की कमान संभाले हुए थे. नौजवान समिति पुराना बाजार द्वारा पेयजल और कॉफी की व्यवस्था की गयी थी.बेहोश हुई दुल्हन: झरिया से निकाह करने के लिए पहुंचीं गजाला परवीन मंच पर अचानक बेहोश हो गयी.
उनके होनेवाले जीवन साथी अफरोज ने गजाला को संभाला.
इनका भी सहयोग : शक्ति मंदिर, आस्था महिला समिति, आशाएं वीमेंस ग्रुप, रोटरी क्लब सेंट्रल धनबाद, जामा मस्जिद पुराना बाजार, चेंबर ऑफ कामर्स, मारवाड़ी युवा मंच, गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा, गायत्री शक्तिपीठ बस्ताकोला, नौजवान समिति पुराना बाजार, साकार इंडिया, स्वामी सहजानंद सरस्वती ट्रस्ट, राजपूत विचार मंच, हिंदी साहित्य विकास परिषद, समाधान, प्रेस क्लब, द ब्लैक पर्ल, फोटोग्राफर एसोसिएशन धनबाद आदि.
इन्होंने किया कन्या दान में सहयोग : विजय झा, प्रदीप सिंह, जया सिंह, प्रोफेसर रंजन सिन्हा, रमा सिन्हा, सुशांत कुमार, पूनम कुमार, डॉ आशुतोष, डॉ ओपी अग्रवाल, अनिल गोयल, प्रकाश चौधरी, महेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन सिन्हा, विक्रम सिंह, प्रमोद लाला, धीरज सिंह, विजय तुलस्यान, राज किशोर चौधरी, अनिल सिंह, सुभाष गोयल, जसवीर सिंह, मो मुश्ताक खान, शांतनु चौैधरी, दीपक पोद्दार, श्याम पांडे, विनोद तुलस्यान, हरमीत कौर, जयप्रकाश देवरालिया, डॉ आशीष बजाज, डॉ नेहा बजाज, डॉ राजश्री, भूषण प्रसाद, अभिषेक सिंह, डॉ जोगिंदर, पप्पन जैन, पुष्कर डालमिया, सुनील सिंह, परमेश्वरी देवी, राम मोहन सिंह, परिमल सिंह.
एडीएम ने किया कन्यादान : सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एडीएम सप्लाइ शशि चंद्र झा ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और एक लड़की का कन्यादान किया.
पांच रुपये में दाल-भात : दाल-भात योजना का भी स्टॉल लगा था. पांच रुपये में लोगों को दाल-भात-सब्जी व चोखा खिलाया गया.
ये लोग थे उपस्थित : विजय झा, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बैंक मोड़ के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा समेत चेतन गोयनका, सुरेंद्र ठक्कर, प्रभात सुरोलिया, सोमनाथ प्रूथी, सोहराब खान, सुनील उपाध्याय, सत्येंद्र सिन्हा, पूनम सिंह, मृदुला सिंह, शबनम लाला, जया सिंह, सुचिता साव, रमा सिन्हा, पूनम कुमार, लता एवं गण्यमान्य लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें