गोमो के रास्ते सिकंदराबाद के लिए समर स्पेशल ट्रेन

धनबाद : गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे नागपुर–दुर्ग–बिलासपुर–रांची–गोमो–गया–किऊल–बेगूसराय के रास्ते 28 जनवरी से 27 जून तक सिकंदराबाद-बरौनी के बीच 07009/07010 समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी. परिचालन 22–22 ट्रिप किया जायेगा. गाड़ी संख्या 07009 सिकंदराबाद-बरौनी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 28 जनवरी से 24 जून तक हर रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:41 AM

धनबाद : गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे नागपुर–दुर्ग–बिलासपुर–रांची–गोमो–गया–किऊल–बेगूसराय के रास्ते 28 जनवरी से 27 जून तक सिकंदराबाद-बरौनी के बीच 07009/07010 समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी. परिचालन 22–22 ट्रिप किया जायेगा. गाड़ी संख्या 07009 सिकंदराबाद-बरौनी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 28 जनवरी से 24 जून तक हर रविवार को सिकंदराबाद से 22 बजे खुल कर मंगलवार को 02.20 बजे गोमो पहुंचेगी. यह ट्रेन 11.40 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07010 बरौनी–सिकंदराबाद पूजा स्पेशल 31 जनवरी से 27 जून तक हर बुधवार को बरौनी से 07.10 बजे खुलेगी. यह 17.20 बजे गोमो स्टेशन पर और गुरुवार को 22.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version