347 जगहों पर ऊर्जा विभाग का छापा
धनबाद : ऊर्जा विभाग ने बुधवार को 347 जगहों पर छापेमारी की. 85 लोगों पर एफआइआर की गयी है. इन पर 9.86 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद सर्किल में 226 जगहों पर छापेमारी, 48 पर एफआइआर, 5.36 लाख रुपये जुर्माना, चास सर्किल में 121 जगहों पर छापा, […]
धनबाद : ऊर्जा विभाग ने बुधवार को 347 जगहों पर छापेमारी की. 85 लोगों पर एफआइआर की गयी है. इन पर 9.86 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद सर्किल में 226 जगहों पर छापेमारी, 48 पर एफआइआर, 5.36 लाख रुपये जुर्माना, चास सर्किल में 121 जगहों पर छापा, 37 पर एफआइआर, साढ़े चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.