शहर के कई हिस्सों में आज छह घंटे नहीं रहेगी बिजली
धनबाद : शहर के कई हिस्सों में गुरुवार को छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि गोधर सर्किट की लाइन पूर्वाह्न 10 बजे से चार बजे तक बंद रहेगी. इस कारण बैंक मोड़, नया बाजार, वासेपुर, केंदुआ, गोधर सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. वहीं मेमको फीडर […]
धनबाद : शहर के कई हिस्सों में गुरुवार को छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि गोधर सर्किट की लाइन पूर्वाह्न 10 बजे से चार बजे तक बंद रहेगी. इस कारण बैंक मोड़, नया बाजार, वासेपुर, केंदुआ, गोधर सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. वहीं मेमको फीडर में भी गुरुवार को छह घंटे तक बिजली नहीं रहेगी. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे से शाम के चार बजे तक शटडाउन लिया जायेगा.
सात जगहों पर नहीं हुई जलापूर्ति : शहर के सात जलमीनारों से बुधवार की शाम में जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार, सुबह में सभी जगह जलापूर्ति हुई थी, लेकिन शाम में गोल्फ ग्राउंड, चीरागोड़ा, पुलिस लाइन, मेमको, भूली, पॉलिटेक्निक और वासेपुर में जलापूर्ति नहीं हुई.