भगवान भास्कर के जयकारे से गूंजा कोयलांचल
‘भइल शाकद्वीपीय के जुटनवा कमलोदय भवनवा…’... शकलद्विपीय ब्राह्मण समाज ने मनाया अचला सप्तमी पर्व धनबाद : माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी का पर्व बुधवार को शकल द्विपीय ब्राह्मण समाज की आेर से गांधी रोड स्थित कमलोदय भवन में धूमधाम से मनाया गया. शुरुआत भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना से हुई. […]
‘भइल शाकद्वीपीय के जुटनवा कमलोदय भवनवा…’
शकलद्विपीय ब्राह्मण समाज ने मनाया अचला सप्तमी पर्व
धनबाद : माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी का पर्व बुधवार को शकल द्विपीय ब्राह्मण समाज की आेर से गांधी रोड स्थित कमलोदय भवन में धूमधाम से मनाया गया. शुरुआत भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान भगवान भास्कर के जयकारे से शहर गुंजायमान होता रहा. शोभा यात्रा गांधी रोड से पुराना बाजार होते हुए पुन: कमलोदय भवन पहुंची. कार्यक्रम में भगवान भास्कर का जन्मोत्सव भी मनाया गया.
समाज के युवा मंच का कार्य सराहनीय : समाज के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि युवा मंच जिस तरह से शाकद्वीपीय ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने का काम कर रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि धनबाद के शाकद्वीपीय ब्राह्मण युवा मंच को राज्य स्तरीय कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. संरक्षक डॉ एमएम मिश्रा ने कहा कि यह बहुत ही सुखद क्षण है कि पूरा समाज एक छत के नीचे जुटा है. कार्यक्रम में रांची, पटना, गिरिडीह, बगोदर, गया, डाल्टेनगंज सहित विभिन्न जगहों के शाकद्वीपीय ब्राह्मणों ने भाग लिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम : शिव वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद बच्चों ने गीत-संगीत, कविता से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अनिल पाठक ने भजन ‘भइल शाकद्वीपीय के जुटनवा कमलोदय भवनवा…’ पर समां बांध दिया.
जो थे उपस्थित : राजीव कुमार मिश्रा, सुनील मिश्रा, संजय मिश्रा, डॉ राजेश मिश्र, आशु मिश्रा, निशु मिश्रा, अमित मिश्रा, बिंदु मिश्र, प्रेमशिला पाठक, सीमा मिश्रा, रागिनी पाठक, अपराजिता, अंजलि, संगीता देवी, संध्या मिश्रा, माखन, रिंकू, रूपेश, ब्रजेश, अमित, नीरज, जितेश पांडेय आदि.
इनका हुआ सम्मान
डॉ मदन माधव मिश्र, डॉ बृज बिहारी पाठक, जयनंदन मिश्र, डॉ देवकी नंदन पांडेय, मुरलीधर मिश्र, यशवंत मिश्र, डॉ सुधांशु शेखर मिश्र, प्रमोद मिश्रा, दीपक उपाध्याय, संतोष पाठक, देव नाथ शास्त्री, मधुभूषण वैद्य, संजीव मिश्र, युवा मंच के संतोष मिश्रा, अंबरीष पाठक, विजेंद्र पांडेय, जितेश मिश्रा, राम मूर्ति पाठक, वीरेंद्र पांडेय, देवकीनंदन पांडेय, सुनील मिश्र, संजय मिश्रा, संजय पांडेय, अनंत कुमार पांडेय आदि.
