पूर्वी टुंडी से लायी गयी जख्मी महिला की बेड से गिर कर मौत

लापरवाही की पराकाष्ठा डॉक्टरों ने नहीं ली सुधि बुधवार को एसडीओ ने आकर ली थी जानकारी धनबाद : पूर्वी टुंडी के मैरानवाटांड़ में पिछले दिनों लावारिस अवस्था में मिली महिला की मौत पीएमसीएच में तड़प-तड़प कर हो गयी. बुधवार की रात वह बेड से नीचे गिर गयी. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 4:49 AM

लापरवाही की पराकाष्ठा डॉक्टरों ने नहीं ली सुधि

बुधवार को एसडीओ ने आकर ली थी जानकारी
धनबाद : पूर्वी टुंडी के मैरानवाटांड़ में पिछले दिनों लावारिस अवस्था में मिली महिला की मौत पीएमसीएच में तड़प-तड़प कर हो गयी. बुधवार की रात वह बेड से नीचे गिर गयी. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी थीं. वार्ड में वह देर तक तड़पती रही. सिर से लगातार खून निकलता रहा, लेकिन कोई देखने नहीं आया. बाद में उसे इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. उक्त महिला तीन माह से मैरानवाटांड़ के एक भवन पड़ी थी. 19 जनवरी को समाज सेवी अंकित राजगढ़िया ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया था. बुधवार को उसे देखने एसडीओ अनन्य मित्तल भी आये थे. तब उसकी स्थिति सामान्य बतायी गयी थी. इधर, पोस्टमार्टम में सिर में चोट की बात कही गयी है. बिसरा प्रिजर्व किया गया है.
इमरजेंसी में बकझक : अंकित राजगढ़िया व उनके साथी मौत की सूचना पा गुरुवार सुबह पीएमसीएच पहुंचे. यहां मौत के कारणों की जानकारी ली. इस दौरान इमरजेंसी के चिकित्सकों के साथ बकझक हो गयी. अंकित ने बताया कि महिला बेसहारा थी, उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए लाया था, लेकिन यहां जान ही चली गयी. रात की घटना की सूचना हम लोगों को नहीं दी गयी. अंकित ने इसकी शिकायत एसडीओ अनन्य मित्तल से की और जांच की मांग की.
आइएमए सचिव काे घेरा : पीएमसीएच आये आइएमए सचिव डॉ सुशील कुमार का समाजसेवियों ने घेराव किया. बताया कि लापरवाही से महिला की मौत हुई थी. डॉ सुशील ने बताया कि अपने स्तर से प्रबंधन से जानकारी लेंगे.
मामले की हो रही जांच
मरीज की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. लापरवाही का मामला नहीं है. संबंधित चिकित्सक से भी जानकारी ली गयी है. उसकी तबीयत गंभीर थी.
डॉ सुरेंद्र कुमार, प्रवक्ता, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version