बैंक मोड़ थाना में मारपीट का मामला दर्ज
धनबाद : वासेपुर निशाद नगर निवासी कपड़ा व्यवसायी मो. शाकिब ने गुरुवार को बैंक मोड़ थाना में रंगदारी के लिए मारपीट का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने वासेपुर अली नगर के आमीर खान, अफसर खान और कैसर खान पर मारपीट कर उसकी टांग तोड़ने का आरोप लगाया है. मो. शाकिब ने बताया कि पुराना बाजार में उसकी कपड़े की दुकान है. तीनों आरोपी दो माह से उनसे 70 हजार रुपये रंगदारी मांग रहे थे. इस पर उन्होंने 20 हजार रुपये दिये. बाकी रुपये नहीं दे पा रहा था.
गुरुवार दोपहर जब वह दुकान से घर लौट रहे थे तो अली नगर के पास आमीर, अफसर और कैसर ने उसे रोक कर उसकी पिटायी की. मारपीट में उनकी एक टांग भी टूट गयी. शाकिब ने बताया कि उन्हें हत्या की धमकी भी दी गयी है.
