गोली चलाने वाले रिटायर्ड फौजी के घर हुई कुर्की
भूली : भूली बस्ती के कुम्हार टोला में चर्चित रिटायर्ड आर्मी के जवान द्वारा अपने पडोसी नीलेश राय को गोली मार देने के मामले में शनिवार को भूली पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह के घर को कुर्की को पंहुची. यह कुर्की भूली में अब तक की सबसे बड़ी कुर्की की मानी जा रही है. कोर्ट […]
भूली : भूली बस्ती के कुम्हार टोला में चर्चित रिटायर्ड आर्मी के जवान द्वारा अपने पडोसी नीलेश राय को गोली मार देने के मामले में शनिवार को भूली पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह के घर को कुर्की को पंहुची. यह कुर्की भूली में अब तक की सबसे बड़ी कुर्की की मानी जा रही है. कोर्ट के आदेश के बाद भूली ओपी प्रवीण कुमार घर के सारे सामन जब कर थाने ले गये. गैस चूल्हा तक नहीं छोड़ा.
कुर्की में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फरार फौजी की पत्नी अनुराधा सिंह कई बहाने बनाकर पुलिस को रोकने का प्रयास करती रही. कभी केस के बेल पेपर तो कभी अपने नाम से घर के रजिस्ट्री के कागजात दिखाकर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन पुलिस पर इसका असर नहीं हुआ. बता दें कि लगभग दो महीने पहले मनोज सिंह ने बिजली के खंभे के लिए हुए मामूली विवाद में नीलेश राय पर गोली चला दी थी.