नन-कोल बियरिंग एरिया में बनेगी नयी डीसी लाइन
बीसीसीएल. सीएमडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला अंतिम फैसला मंत्रालय स्तर पर धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन को लेकर शनिवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन के विकल्प के रूप में निचितपुर-टुंडू के बीच नयी […]
बीसीसीएल. सीएमडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला
अंतिम फैसला मंत्रालय स्तर पर
धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन को लेकर शनिवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सीएमडी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन के विकल्प के रूप में निचितपुर-टुंडू के बीच नयी लाइन बिछेगी. नयी लाइन नन-कोल बियरिंग एरिया में बने इसका विशेष ध्यान दिया जायेगा, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो डीसी लाइन के विकल्प को लेकर कब से और कैसे शुरू होगा, इस पर अंतिम निर्णय मंत्रालय स्तर पर ही लिया जायेगा.
ये थे बैठक में उपस्थित : बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह, डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, उपायुक्त ए दोड्डे, निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी के अलावा सीएमपीडीआइएल के आरडी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
जल्द रेलवे लाइन को हैंडओवर करे रेलवे : आधिकारिक सूत्रों की मानें बैठक में बीसीसीएल प्रबंधन ने रेलवे प्रबंधन से जल्द से जल्द रेलवे लाइन हैंडअोवर करने मांग की, ताकि वहां से कोयला निकासी कर आग को बुझाया जा सके. डिस्पैच बढ़ाने के लिए पर्याप्त मात्रा में रैक उपलब्ध कराने की भी मांग की.