विवाहिता के हाथ-पैर के नाखून उखाड़ अधमरा कर सड़क पर फेंका

शर्मनाक. दहेज लोभियों ने पार की जुल्म की इंतहा, नुकीली वस्तु से की पिटाई धनबाद/झरिया : सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह दंगालधौड़ा में दहेजलोभी ससुराल वालों ने पहले बहू की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसके पैर व हाथ के नाखून उखाड़ लिये. इससे भी जी नहीं भरा तो नशीली चीज पिला नुकीली वस्तु से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 6:41 AM

शर्मनाक. दहेज लोभियों ने पार की जुल्म की इंतहा, नुकीली वस्तु से की पिटाई

धनबाद/झरिया : सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह दंगालधौड़ा में दहेजलोभी ससुराल वालों ने पहले बहू की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसके पैर व हाथ के नाखून उखाड़ लिये. इससे भी जी नहीं भरा तो नशीली चीज पिला नुकीली वस्तु से वार किया. अधमरी स्थिति में महिला को मरने के लिए सड़क पर फेंक दिया. पीड़िता जानकी देवी (19) पीएमसीएच में जिंदगी व मौत से लड़ रही है. जानकी के मायके वालों ने पति संजय विश्वकर्मा व ससुराल के अन्य लोगों के विरुद्ध सुदामडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकी के भाई हुलास विश्वकर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को उसकी बहन के साथ उसके पति संजय व अन्य ने दहेज के लिए पहले बुरी तरह पिटाई की. इसके बाद पैर व हाथ की उंगलियों के नाखून सरसी से उखाड़ लिये. आततायियों का इतना से भी मन नहीं भरा तो जानकी को कोई नशीली चीज खिलायी, इसके बाद किसी नुकीली वस्तु से पूरे शरीर पर वार कर जख्मी कर दिया. जब पिटाई से जानकी अधमरा हो गयी, तो 24 जनवरी की अलसुबह तीन बजे झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर उसे फेंक दिया.
महिला के पूरे शरीर पर जख्मों के निशान गंभीरावस्था में पीएमसीएच में भर्ती
गिरिडीह के बगोदर में है मायका
गिरिडीह जिले के बगोदर के तारानारी निवासी दशरथ विश्वकर्मा ने अपनी पुत्री जानकी देवी (19) की शादी सात मार्च, 2017 को नुनूडीह दंगालधौड़ा निवासी शिवमुनी विश्वकर्मा के पुत्र संजय विश्वकर्मा से की थी. शादी के बाद से ही पति व उसकी ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. जब स्थानीय लोग प्रताड़ना का विरोध करते तो ससुराल वाले उनके साथ भी गाली-गलौज करते. भाई हुलास ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने उन्हें घटना की जानकारी दो दिन बाद दी. बताया था कि जानकी चूल्हा जलाने सुबह में घर से निकली थी. इसी दौरान अज्ञात टेंपो ने उसे टक्कर मार दी. वह बुरी तरह घायल हो गयी. हुलास के अनुसार, जब वे लोग उसकी ससुराल नुनूडीह पहुंचे तो जानकी को अधमरा स्थिति में पाया. आसपास के लोगों ने बताया कि ससुराल वाले उसके साथ हमेशा मारपीट करते थे.
मां-भाई का बुरा हाल
बेटी को अधमरा देख मां कुंती देवी व भाई हुलास का रो-रो कर बुरा हाल था. कुंती ने घटना की लिखित शिकायत सुदामडीह थाना में की है, जिसमें बेटी के पति संजय विश्वकर्मा, ससुर शिवमुनी विश्वकर्मा, सास व ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जान से मारने का प्रयास तथा नाखून उखाड़ने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version