सामूहिक प्रयास से झरिया बनी इको फ्रेंडली : मिश्र

धनबाद: झरिया कोल फील्ड में पर्यावरण समस्या के समाधान व क्षेत्र को इको फ्रेंडली बनाने को लेकर शनिवार को जगजीवन नगर स्थित कल्याण भवन में बीसीसीएल की तरफ से उत्प्रेरक कार्यशाला आयोजित हुई. बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद (जेएसपीसीबी), एके मिश्र ने झरिया को इकोफ्रेंडली बनाने में संस्थानों के सामूहिक प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 8:40 AM

धनबाद: झरिया कोल फील्ड में पर्यावरण समस्या के समाधान व क्षेत्र को इको फ्रेंडली बनाने को लेकर शनिवार को जगजीवन नगर स्थित कल्याण भवन में बीसीसीएल की तरफ से उत्प्रेरक कार्यशाला आयोजित हुई.

बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद (जेएसपीसीबी), एके मिश्र ने झरिया को इकोफ्रेंडली बनाने में संस्थानों के सामूहिक प्रयास की सराहना की.

उन्होंने कहा कि झरिया वर्ष 2010 में गंभीर रूप से प्रदूषित श्रेणी में था, लेकिन बीसीसीएल व अन्य सहयोगी संस्थानों के अथक प्रयास से वर्ष 2013 में शहर का प्रदूषण सूचकांक घटकर मान्य सीमा में आ गया है. कंपनी की इस उपलब्धि के लिए बीसीसीएल, आइएसएम, सिंफर व जागरूक नागरिक बधाई के पात्र हैं.

Next Article

Exit mobile version