पोस्टर प्रजेंटेशन में किड्स गार्डन रहा विजेता
विभिन्न स्कूलों के 450 बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
धनबाद : आइआइटी आइएसएम के छात्रों का संगठन ‘कर्तव्य’ का आठवां वार्षिकोत्सव ‘प्रकाश’ का आयोजन रविवार को कला भवन में किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम अनन्य मित्तल ने किया. इसके बाद एसडीएम ने छात्रों के द्वारा लगाये गये पोस्टर प्रजेंटेशन और विज्ञान प्रदर्शनी को देखा और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. पोस्टर प्रेजेंटेशन में 60 टीमों ने हिस्सा लिया और साइंस एक्जिविशन में 32 टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग साढ़े चार सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया.
दूसरे इवेंट पोस्टर प्रजेंटेशन में किड्स गार्डन के निशांत कुमार पटेल और सुधा पांडे प्रथम, डीएवी कोयलानगर के आर्य सिन्हा, मधु कुमारी और शंकर सिंह को द्वितीय और लुईस पब्लिक स्कूल की ब्रशी कुमारी और आयुषी कुमारी और कर्तव्य की रिया कुमारी और राखी कुमारी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन : कर्तव्य के स्टडी सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों ने कला भवन के मंच पर योग, कराटे, नृत्य और नाटक के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
एसडीएम ने किया विजेताओं का चयन : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अनन्य मित्तल और जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीता सिन्हा और किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य साधना ने विजेताओं का चयन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्तव्य के अमनदीप श्रीवास्तव और योगेंद्र कुमार के साथ अन्य का योगदान रहा.
