सर ! काम करने को बिचौलिये मांगते पैसे, न्याय मिलेगा कैसे
न्यायिक पदाधिकारियों, रिटेनर अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने धनबाद, झरिया, बलियापुर, पूर्वी टुंडी, रघुनाथपुर, गोविंदपुर, बरवाअड्डा एवं बाघमारा के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का रविवार को दौरा किया. धनबाद : सर, हम लोगों को वृद्धापेंशन नहीं मिल रही है. बीपीएल कार्ड भी नहीं मिला. सरकारी राशन भी नहीं मिलता. आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला, बिचौलिये […]
न्यायिक पदाधिकारियों, रिटेनर अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने धनबाद, झरिया, बलियापुर, पूर्वी टुंडी, रघुनाथपुर, गोविंदपुर, बरवाअड्डा एवं बाघमारा के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का रविवार को दौरा किया.
धनबाद : सर, हम लोगों को वृद्धापेंशन नहीं मिल रही है. बीपीएल कार्ड भी नहीं मिला. सरकारी राशन भी नहीं मिलता. आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला, बिचौलिये पैसे की मांग करते हैं.
नहीं देने पर काम नहीं होने देता है. ये सारे दुखड़े रविवार को विधिक सेवा आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने न्यायाधीशों को सुनाये. डालसा की टोली सुबह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में बरवाअड्डा के उदयपुर गांव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पवन के नेतृत्व में झरिया के रमजानपुर, अवर न्यायाधिश एसपी ठाकुर के नेतृत्व में गौरखूंटी, मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में चकचिटाही, कल्पना हजारिका के नेतृत्व में टासरा, अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव अविनाश कुमार दुबे के नेतृत्व में सरायदाहा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ उरांव के नेतृत्व में टुंडी के रघुनाथपुर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रीतू कुजूर के नेतृत्व में पूर्वी टुंडी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी वीणा कुमारी के नेतृत्व में टुंडी, रवि नारायण, अर्पित श्रीवास्तव एवं शिखा अग्रवाल के नेतृत्व में बलियापुर के गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों से घर-घर जाकर मिले और उनके समस्याओं को सुना. अधिकांश लोगों ने रसोई गैस नहीं मिलने, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड व बीपीएल कार्ड नहीं मिलने की शिकायत न्यायाधीशों से की. सैकड़ों लोगों ने अपने आवेदन पारा लीगल वोलेंटियर को दिये. उन पर मौके पर ही आदेश पारित किया गया.
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत : इस दौरान उदयपुर गांव के लोगों ने न्यायाधीशों को बताया कि सरकार द्वारा बनवाये जा रहे शौचालय में भारी अनियनितता बरती जा रही है. शौचालय का निर्माण सही तरीके से नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने मुखिया एवं संवेदक पर मिलीभगत कर सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाया.
इस पर न्यायाधीशों ने मुखिया की जम कर क्लास लगायी. संवेदक पर कार्रवाई का निर्देश विभाग को दिया. ग्रामीणों ने गणतंत्र दिवस पर मुखिया द्वारा उल्टा झंडा फहराए जाने की भी शिकायत की, जिस पर न्यायाधीशों ने काफी नाराजगी जाहिर की और उन्हें चेतावनी दी.
वहीं जामाडोबा में महिलाओं ने प्रताड़ना की शिकायत की. उनके आवेदन पर तुरंत उन्हे नि:शुल्क वकील मुहैया कराया गया. इस मौके पर रिटेनर अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, जया कुमारी, सुमन चटर्जी, नीरज कुमार ने लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी व प्राधिकार द्वारा दिए जाने वाले सेवाओं के विषय में जानकारी दी. इस मौके पर पीएलवी इंद्राणी मुखर्जी, अनामिका सिंह, गीता, अरविंद प्रसाद, अजय यादव, हेमराज चैहान किशोर रविदास सहित कई सदस्य उपस्थित थे.