निरसा-गोविंदपुर के गांवों में पेयजल के लिए आयी टीम

धनबादः निरसा एवं गोविंदपुर के 441 गांवों में पेयजलापूर्ति शुरू करने के लिए रविवार को उच्चस्तरीय टीम यहां पहुंची. टीम दो-तीन दिन रह कर सर्वे करेगी. टीम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता दीन दयाल शर्मा, अधीक्षण अभियंता अवधेश पांडेय, कार्यपालक अभियंता रियाज आलम, अरशद अली, सुभाष मिश्र एवं स्नो फांउडेशन के टेक्नोक्रेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2014 5:08 AM

धनबादः निरसा एवं गोविंदपुर के 441 गांवों में पेयजलापूर्ति शुरू करने के लिए रविवार को उच्चस्तरीय टीम यहां पहुंची. टीम दो-तीन दिन रह कर सर्वे करेगी. टीम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता दीन दयाल शर्मा, अधीक्षण अभियंता अवधेश पांडेय, कार्यपालक अभियंता रियाज आलम, अरशद अली, सुभाष मिश्र एवं स्नो फांउडेशन के टेक्नोक्रेट आये हुए हैं.

उन्होंने यहां के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, मैथन के सहायक अभियंता अक्षय लाल प्रसाद एवं गोविंदपुर के सहायक अभियंता दया शंकर प्रसाद से स्थिति की जानकारी ली. कल टीम मैथन, पंचेत व उन गांवों का निरीक्षण करेगी. इइ प्रमोद कुमार ने बताया कि यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. इसके चालू होने से कोलियरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को एक बड़ी आबादी को पानी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. इस योजना के तहत मैथन एवं पंचेत का पानी लाया जायेगा, उसे फिर फिल्टर करके गांवों में आपूर्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version