शिप्रा एक्स. लूटकांड में हवलदार व सिपाही के घर छापा

गोमो जीआरपी ने हजारीबाग व कोडरमा में की छापेमारी, फरार मिले सभी आरोपी गोमो व पारसनाथ के बीच व्यवसायी से लूटा गया था आधा किलो सोना धनबाद : शिप्रा एक्सप्रेस में हुई सोना लूट के आरोपियों के घर गोमो जीआरपी ने गुरुवार को छापामारी की. इसमें पुलिस ने हजारीबाग पुलिस कॉलोनी निवासी हवलदार संतोष कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 5:00 AM

गोमो जीआरपी ने हजारीबाग व कोडरमा में की छापेमारी, फरार मिले सभी आरोपी

गोमो व पारसनाथ के बीच व्यवसायी से लूटा गया था आधा किलो सोना
धनबाद : शिप्रा एक्सप्रेस में हुई सोना लूट के आरोपियों के घर गोमो जीआरपी ने गुरुवार को छापामारी की. इसमें पुलिस ने हजारीबाग पुलिस कॉलोनी निवासी हवलदार संतोष कुमार सिंह (अभी गिरिडीह जिला बल में पदस्थापित ), हजारीबाग जिला के कौर्रा थाना अंतर्गत बुंदेलनगर, साड़म गांव निवासी सिपाही नवीन कुमार सिंह (अभी गिरिडीह जिला बल में पदस्थापित) व कोडरमा जिला के जयनगर बदाचक गांव निवासी सिपाही अनिल कुमार रजक (साहेबगंज जिला ) के घर में छापामारी की. तीनों फरार मिले. छापेमारी में थाना प्रभारी मधुसूदन डे, इंस्पेक्टर इंद्रभूषण कुमार व अन्य थे. इस मामले में राम सिंह को गोमो जीआरपी ने रिमांड पर लिया था, उसने कई जानकारी पुलिस को दी.
नवंबर में हुई थी लूट : इलाहाबाद निवासी अभिषेक अग्रवाल 10 नवंबर को शिप्रा एक्सप्रेस से हावड़ा से इलाहाबाद जा रहे थे, तभी इनके साथ सभी आरोपियों ने श्री अग्रवाल को डरा धमका कर आधा किलो सोना लूट लिया था. अभिषेक ने इसकी जानकारी गोमो थाना को दी और मामला दर्ज किया गया. इस मामले में गोमो पुलिस ने 17 जनवरी को सबसे पहले राम सिंह को गिरफ्तार किया था.
रक्षक बने भक्षक : पुलिस ने बताया कि इसमें सभी आरोपी पुलिस परिवार से है या स्वयं पुलिस है. संतोष कुमार सिंह गिरिडीह जिला पुलिस बल में हवलदार हैं. इनके पिता महेंद्र सिंह दारोगा से रिटायर हुए हैं. दूसरा आरोपी सिपाही नवीन कुमार सिंह भी गिरिडीह जिला बल में हैं. उनके पिता स्व मटुकधारी सिंह सूबेदार से रिटायर हुए थे. भाई मंटू सिंह जामताड़ा जिला बल में सिपाही है. अन्य गिरफ्तार राम सिंह का भाई रमाकांत सिंह जमशेदपुर के चितगोड़ा थाना में जमादार है. भाभी मालती देवी धनबाद जिला बल में हवलदार है. वह पुलिस लाइन में पदस्थापित है.

Next Article

Exit mobile version