उचक्कों ने स्कूटी से उड़ाये रुपये
धनबाद : पांडरपाला की रहने वाली महिला की स्कूटी से उचक्कों ने 15 हजार नगद सहित उनका मोबाइल उड़ा लिया. मामले की शिकायत धनबाद थाना में की गयी है. पीड़िता प्रीति गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह हीरापुर एसबीआइ एटीएम से 15 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर जा रही थी. बताया […]
धनबाद : पांडरपाला की रहने वाली महिला की स्कूटी से उचक्कों ने 15 हजार नगद सहित उनका मोबाइल उड़ा लिया. मामले की शिकायत धनबाद थाना में की गयी है. पीड़िता प्रीति गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह हीरापुर एसबीआइ एटीएम से 15 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर जा रही थी. बताया कि झाडूडीह स्थित वनस्थली स्कूल में उनका बेटा पढ़ता है. उसे ही लेने के लिए वह स्कूल के अंदर गयी थी. महिला जब बाहर आयी तो देखा कि उनकी स्कूटी की डिक्की टूटी हुई थी और उसमें से पैसे व मोबाइल गायब थे. महिला के अनुसार जब वह एटीएम से पैसे निकाल रही थी तो दो युवक वहां ताक-झांक करने की कोशिश कर रहे थे. संदेह है कि उनकी स्कूटी की डिक्की तोड़ पैसे उन्हीं लोगों ने निकाले होंगे.