नकली टीटीइ के फेर में दिनभर परेशान रही पुलिस

धनबाद : बैंक मोड़ थाना की पुलिस गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महेशमुंडा निवासी प्रकाश यादव नामक युवक के फेर में शनिवार को दिनभर परेशान रही. रिटायर्ड रेलकर्मी जानकी यादव का पुत्र प्रकाश टीटीइ बनकर ठगी के आरोप में गया जीआरपी के हत्थे चढ़ा था. छह माह के बाद वह जेल से निकला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 3:57 AM
धनबाद : बैंक मोड़ थाना की पुलिस गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महेशमुंडा निवासी प्रकाश यादव नामक युवक के फेर में शनिवार को दिनभर परेशान रही. रिटायर्ड रेलकर्मी जानकी यादव का पुत्र प्रकाश टीटीइ बनकर ठगी के आरोप में गया जीआरपी के हत्थे चढ़ा था. छह माह के बाद वह जेल से निकला है. खुद को टीटीइ बताकर वह तेतुल तल्ला में किराये का घर लेकर रह रहा है. उसपर आरोप है कि पड़ोसी का मोबाइल लेकर गायब कर दिया. मोबाइल धारक की शिकायत पर पुलिस उसे थाना लायी थी. घंटों थाना में रखने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. वह अपने बारे में सही जानकारी पुलिस को नहीं दे रहा है. पुलिस ने युवक के पिता फोन किया था, लेकिन उन्होंने बेटे से संपर्क रखने से इनकार कर दिया है.