धनबाद : निगम में टेंडर डालने को लेकर हंगामा, पेपर व ड्राफ्ट फाड़े, हथियार चमकाये
धनबाद : नगर निगम के बैंक मोड़ कार्यालय में शनिवार को टेंडर डालने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. संगम इंटरप्राइजेज के कागजात व ड्राफ्ट फाड़े गये और हथियार भी चमकाये गये. यह घटना अपराह्न दो बजे की है. हालांकि संवेदक(संगम इंटरप्राइजेज) ने मामले की शिकायत थाना में नहीं की है. शनिवार को टेंडर पेपर डालने […]
धनबाद : नगर निगम के बैंक मोड़ कार्यालय में शनिवार को टेंडर डालने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. संगम इंटरप्राइजेज के कागजात व ड्राफ्ट फाड़े गये और हथियार भी चमकाये गये. यह घटना अपराह्न दो बजे की है. हालांकि संवेदक(संगम इंटरप्राइजेज) ने मामले की शिकायत थाना में नहीं की है. शनिवार को टेंडर पेपर डालने की अंतिम तिथि थी.
वार्ड नंबर 32 में 11 लाख 62 हजार की लागत से नाली निर्माण के लिए संगम इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि टेंडर पेपर जमा करने बैंक मोड़ कार्यालय पहुंचे. कुछ संवेदक ने उन्हें टेंडर डालने से मना किया. नहीं मानने पर उनके हाथ से पेपर व ड्राफ्ट छीनकर फाड़ दिये और हथियार निकाल कर चमकाने लगे. बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और संगम इंटरप्राइजेज ने थाना में टेंडर पेपर डाला. संगम इंटरप्राइजेज के रियाज अनवर के मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया. लेकिन अनवर ने फोन नहीं उठाया.