17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्त मिले तो ताजा हो गयीं यादें

आइआइटी आइएसएस में रविवार को बसंत 2018 की धूम रही. 1968 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का संस्थान में जोरदार स्वागत हुआ. दिन भर पूर्ववर्ती छात्रों ने विभिन्न गेम्स खेले, पतंगबाजी की. शाम में लोअर ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में गीतों का आनंद उठाया. धनबाद : संस्थान के लोअर ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सारेगामा की […]

आइआइटी आइएसएस में रविवार को बसंत 2018 की धूम रही. 1968 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का संस्थान में जोरदार स्वागत हुआ. दिन भर पूर्ववर्ती छात्रों ने विभिन्न गेम्स खेले, पतंगबाजी की. शाम में लोअर ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में गीतों का आनंद उठाया.
धनबाद : संस्थान के लोअर ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सारेगामा की सुदेशना गांगुली एवं इंडियन आइडल के इमोन चटर्जी ने अपने गीतों से महफिल सजा दी. सुदेशना ने ‘ रैना बीती जाये रात न जाये…’ तुम आ गये हो नूर आ गया है…’ गीत की प्रस्तुति से समां बांध दिया. पूर्ववर्ती छात्रों के साथ स्टूडेंट्स व फैकेल्टी ने भी कार्यक्रम में खूब मस्ती की. स्टूडेंट्स में गजब का उत्साह था. कार्यक्रम में ओएनजीसी के डायरेक्टर एके द्विवेदी, डीजीएमएस के डीजी पीके श्रीवास्तव, पूर्व प्रोफेसर आइएसएम डॉ वीके श्रीवास्तव, डॉ कालाचंद, रतन भार्गव (आइएएस आंध्रप्रदेश), बीसीसीएल के सीएमडी एके सिंह, डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, निदेशक डॉ डीसी पाणीग्रही, रजिस्ट्रार एमके सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
हम दो हमारे गिन लो : हम दो हमारे गिन लो… यह किसी फिल्म के डायलॉग नहीं, यह आइएसएम ग्राउंड में बने ट्रक पर लिखा हुआ था. सभी स्टूडेंट्स उसके साथ फोटो खिंचवाने में लगे थे.
स्टॉल में दिखा आइएसएम का रंग : आइएसएम के ऑफिसर व फैकल्टी की धर्मपत्नी द्वारा संचालित संस्था की आेर से कई स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें खाने-पीने के कई आइटम लगे थे. इसके साथ आइएसएम के स्टूडेंट्स के फास्ट फोर इंडिया, सेमी सोशल माइनिंग, कर्त्तव्य सहित अन्य विंग ने भी स्टॉल लगाये थे.
एक दूसरे को दिया फूल : कार्यक्रम में स्टूडेंट्स अपने हाथों में गुलाब के फूल और गुलदस्ता लिये हुए थे. कोई किसी छात्रा को झुक पर फूल भेंट कर रहा था तो कोई गुलदस्ता देकर फोटो खिंचवा रहा था.
भावी कार्यक्रमों की चर्चा : एलुमिनाई व स्टूडेंट्स के बीच जनरल बॉडी मीटिंग की गयी. इसमें पिछले साल के आय व्यय का ब्योरा दिया और भावी कार्यक्रमों की चर्चा की गयी. पूर्ववर्ती छात्र अपने परिवार के साथ आये थे. उन्होंने दिन भर पूरे आइएसएम में घूम घूम कर खूब मस्ती की. टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस सहित कई गेम खेले.
सभी दोस्त एक दूसरे को हरा कर ऐसे खुशी मना रहे हों माने जैसे फिर से यह मौका नहीं मिलेगा. सभी ने खेल के साथ ही पतंगबाजी भी की.
मैनेजमेंट स्टडी विभाग में कार्यक्रम : आइआइटी आइएसएम में बसंत उत्सव के दौरान मैनेजमेंट स्टडी विभाग में वहां के पूर्ववर्ती छात्रों विसंभर कुमार, सोनु कुमार, सब साची डे तथा एच के डे जो कि वर्तमान में इसीएल में सेवारत है. को सम्मानित किया गया. साथ हीं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. इस अवसर विभाग के वरीय व्याख्याता डॉ. प्रमोद पाठक तथा डॉ. सौम्या सिंह का विशेष योगदान रहा. सम्मानित होने वालों में एस डे, साव्यसाची डे, विश्वंभर कुमार, सोनू कुमार ये तीनों 2007 से 2009 के बीच के बैच के पासआउट स्टूडेंट्स है. इसके अलावा एचके डे 1998 बैच के पास आउट हैं तथा वर्तमान में इसीएल में सेवारत हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें