डकैती कांड में कुसुंडा के तीन युवक हिरासत में

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, नहीं बरामद हुआ कोई सामान धनबाद : 27 जनवरी को एसएसपी आवास के निकट कस्तूरबा नगर में कोल इंडिया के पूर्व चीफ इंजीनियर एसके सिन्हा के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने कुसुंडा के तीन युवक बिट्टु, चंदू और कल्लू को हिरासत में लिया है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 9:06 AM
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, नहीं बरामद हुआ कोई सामान
धनबाद : 27 जनवरी को एसएसपी आवास के निकट कस्तूरबा नगर में कोल इंडिया के पूर्व चीफ इंजीनियर एसके सिन्हा के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने कुसुंडा के तीन युवक बिट्टु, चंदू और कल्लू को हिरासत में लिया है.
पुलिस को यह भी शक है कि यह लोग डॉ प्रणय पूर्वे के घर पर हुए हमले भी शामिल हो सकते है. तीनों को गुप्त सूचना के आधार पर कुसुंडा तालाब के पास से रविवार की सुबह पांच बजे पकड़ा गया. हालांकि उनके पास से कोई हथियार या दूसरी कोई चीज बरामद नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपियों की पहचान कराने के लिए पुलिस ने एसके सिन्हा की पत्नी अनीता सिन्हा और डॉ प्रणय पूर्वे को बुलाया था. हालांकि दोनों ने उन्हें पहचानने में असमर्थता जतायी. अनीता सिन्हा का कहना था कि सभी डकैत नकाब लगा रखे थे. डॉ प्रणय पूर्वे का भी ऐसा ही जवाब था.

Next Article

Exit mobile version