17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर स्वच्छता का जोत जगाने को निकाली रैली

मेयर, विधायक, नगर आयुक्त समेत निगम के अधिकारी-कर्मी हुए शामिल धनबाद : घर-घर स्वच्छता का जोत जगाने के लिए रविवार को निगम कार्यालय से रैली निकली. इसमें विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त राजीव रंजन भी शामिल थे. रैली सिटी सेंटर, बरटांड़, हाउसिंग कॉलोनी, पुलिस लाइन होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. यहां […]

मेयर, विधायक, नगर आयुक्त समेत निगम के अधिकारी-कर्मी हुए शामिल
धनबाद : घर-घर स्वच्छता का जोत जगाने के लिए रविवार को निगम कार्यालय से रैली निकली. इसमें विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त राजीव रंजन भी शामिल थे. रैली सिटी सेंटर, बरटांड़, हाउसिंग कॉलोनी, पुलिस लाइन होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. यहां राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ. रैली में अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया, उप नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, पार्षद प्रियरंजन, मो निसार, अंदिला देवी, सिटी मैनेजर व सभी पांचों अंचल के सफाई कर्मी शामिल थे. इस दौरान शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. खुद भी शहर को साफ-सुधरा रखने की शपथ ली.
झाड़ू-बेलचा लेकर सड़क पर उतरे सफाईकर्मी : रैली के माध्यम से नगर निगम ने अपना स्ट्रेंथ दिखाया. झाड़ू-बेलचा लेकर सफाईकर्मी सड़क पर उतरे. आगे-आगे ट्रॉली, टिपर, ट्रैक्टर व जेसीबी चल रहे थे और पीछे से सफाई कर्मी झाड़ू-बेलचा लेकर.
झांकी में बापू और तिलक भी : रैली में भव्य झांकी भी निकाली गयी. झांकी में महात्मा गांधी, भारत माता, बाल गंगाधर तिलक व कुछ अंग्रेज सिपाही भी नजर आये. झांकी के माध्यम से लोगों को बताया गया कि बापू स्वच्छता को लेकर कितने सजग थे.
मेयर ने सफाईकर्मियों को पिलायी चाय : रैली समापन के बाद मेयर सभी सफाईकर्मियों से मिले और अपने हाथों से सभी को चाय पिलायी. पार्षद प्रियरंजन व मो निसार ने उनका सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें