धनबाद : अब धनबाद नहीं आयेगी हावड़ा एक्सप्रेस…..जानिए क्यों
हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (12273) सोमवार को अंतिम फेरे के साथ धनबाद को गुड बाय कह कर अलविदा हो गयी, अब यह ट्रेन कभी भी धनबाद के रास्ते नहीं चलेगी. इसके साथ ही धनबाद के यात्रियों को एक और बड़ा झटका लगा है, डीसी रेल लाइन के बंद होने से जहां 26 जोड़ी ट्रेन एक साथ […]
हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (12273) सोमवार को अंतिम फेरे के साथ धनबाद को गुड बाय कह कर अलविदा हो गयी, अब यह ट्रेन कभी भी धनबाद के रास्ते नहीं चलेगी. इसके साथ ही धनबाद के यात्रियों को एक और बड़ा झटका लगा है, डीसी रेल लाइन के बंद होने से जहां 26 जोड़ी ट्रेन एक साथ बंद हुई थी, वहीं अब हावड़ा दूरंतो का बंद होना धनबाद के यात्रियों के लिए बड़ा नुकसानदेह साबित होगा.
जबकि सोमवार को इस ट्रेन में सवार होनेवाले आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों में भारी गुस्सा भी दिखा. वहीं अप में यह ट्रेन सोमवार व शुक्रवार को जाती है.
धनबाद स्टेशन पर अंतिम दिन दूरंतो एक्सप्रेस अपने निश्चित समय 15.53 के बजाये 16.03 बजे पहुंची. आज अंतिम दिन था और धनबाद से सभी श्रेणी में 68 यात्रियों ने सफर किया. जबकि एक दर्जन से ज्यादा वेटिंग था.