युवक का शव मिला हत्या की आशंका

कालूबथान: कालूबथान ओपी क्षेत्र के धोबाड़ी गांव के पास खजूर पेड़ के नीचे सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गुलियारडीह के नरसिंहडीह निवासी लाल टुडू के रूप में हुई. इस संबंध में मृतक की पत्नी सुनीता टुडू ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 10:52 AM

कालूबथान: कालूबथान ओपी क्षेत्र के धोबाड़ी गांव के पास खजूर पेड़ के नीचे सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गुलियारडीह के नरसिंहडीह निवासी लाल टुडू के रूप में हुई. इस संबंध में मृतक की पत्नी सुनीता टुडू ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के दो पुत्र हैं.

पत्नी का बयान : सुनीता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति ओड़िशा में काम करता था. वह शनिवार को ही घर आया था. रविवार को सुबह लगभग 10.30 बजे घर से निकला. उसके साथ पत्नी भी अपने मायके पवैया निकल गयी. इसके बाद से लाल गांव वापस नहीं लौटा. रात में खोजबीन करने पर भी कोई पता नहीं चला. सुबह में धोबाड़ी में शव मिलने की सूचना पर जब वह वहां पहुंची, तो पति का शव देखा. शव देखने से ही लगता है कि लाल टुडू की हत्या की गयी है. गले में रस्सी का निशान है और दांत भी टूटा हुआ है. उसके दाहिने पैर व आंख पर भी चोट के निशान हैं.

गांव में ही हुई हत्या : धोबाड़ी में 24 पहर कीर्तन होने से रात में भी गांव में चहल-पहल थी. ऐसे में बाहर से शव को गांव में फेंकना संभव नहीं है. आशंका है कि आसपास ही हत्या करने के बाद शव यहां फेंका गया.

Next Article

Exit mobile version