शिक्षा विभाग ने सौंपी उपायुक्त को रिपोर्ट

धनबाद/तोपचांची: तोपचांची के उर्दू मध्य विद्यालय, भुईयां चितरो में असैनिक कार्यो में गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने उपायुक्त प्रशांत कुमार को सौंप दी है. रिपोर्ट के साथ प्रेषित पत्र में डीएसइ ने उनसे मार्गदर्शन मांगा है. ... सनद हो कि प्रभात खबर में घोटाले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 10:53 AM

धनबाद/तोपचांची: तोपचांची के उर्दू मध्य विद्यालय, भुईयां चितरो में असैनिक कार्यो में गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने उपायुक्त प्रशांत कुमार को सौंप दी है. रिपोर्ट के साथ प्रेषित पत्र में डीएसइ ने उनसे मार्गदर्शन मांगा है.

सनद हो कि प्रभात खबर में घोटाले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. डीएसइ ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये थे. इसके लिए दो सदस्यीय टीम बनायी गयी. इसमें बीपीओ रिंकी गौर व कनीय अभियंता उमेश प्रसाद शामिल थे. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, टीम ने डीएसइ को जो जांच रिपोर्ट सौंपी है, उसमें कतिपय गड़बड़ी क ी बात कही गयी है. वैसे डीएसइ ने जांच रिपोर्ट के बारे में कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया.

विजिलेंस से जांच की संभावना : मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विजिलेंस जांच की संभावना बढ़ गयी है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि तोपचांची प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय का यह मामला सिर्फ बानगी भर है. ऐसे मामले कई स्कूलों में भी देखने को मिल सकते हैं. शिक्षा विभाग के एक बड़े अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि घोटाले में एक बड़े रैकेट की संलिप्तता की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

सीआरपी को नहीं मिलती थी रिपोर्ट : विभाग के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि एमडीएम, भवन निर्माण प्रगति, ड्रेस वितरण, स्टाइपेंड वितरण, विद्यालय प्रगति, कैश बुक, पासबुक आदि रिपोर्ट सीआरपी, बीपीओ, बीइइओ आदि को देने की बजाय सीधे जिला कार्यालय में जमा की जाती थी. इसका विरोध कोई अधिकारी, कर्मचारी नहीं करता था. इस दौरान सूबे के एक मंत्री का धौंस दिखाने की बात भी कही जा रही है. डीएसइ श्री सिंह कहते हैं, ‘कानून सबके लिए बराबर है. कोई किसी का भगीना हो या कुछ और, जांच प्रभावित नहीं होगी. प्रधानाध्यापक छुट्टी पर गये हैं. उनके आने पर पूछताछ की जायेगी और जांच प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी.’