धनबाद: शादी, परीक्षा व शुभ लगन होने के कारण धनबाद से पटना जाने वाले यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है. एक मई से लेकर पांच मई तक गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट थी. लेकिन एक्स्ट्रा कोच नहीं जोड़ा गया.
एक दो दिन तो वेटिंग लिस्ट सौ पार था. मगर कोच नहीं जुड़ा. यात्रियों को साधारण डिब्बे में सफर करना पड़ा या दूसरी गाड़ी पकड़नी पड़ी. धनबाद से बिहार जाने वाली ट्रेन गंगा दामोदर एक्सप्रेस में यात्रियों की अच्छी-खासी भीड़ है. खास कर पटना, भोजपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर जाने वाले इसी ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं. मई माह में लगन जोरों पर है. साथ ही परीक्षा का दौर भी चल रहा है.