23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवरी में धनबाद रेल को हुई रिकार्ड कमाई

धनबाद. धनबाद रेल मंडल के लिए साल का पहला माह कई मामलों में अच्छा साबित हुआ. मंडल ने रिकॉर्ड राजस्व की कमाई की है. इसमें लोडिंग, कॉमर्शियल व अन्य विभाग का सहयोग रहा है. जनवरी माह में टिकट चेकिंग चेकिंग स्टॉफ ने 59 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. इस माह 16 हजार यात्रियों को […]

धनबाद. धनबाद रेल मंडल के लिए साल का पहला माह कई मामलों में अच्छा साबित हुआ. मंडल ने रिकॉर्ड राजस्व की कमाई की है. इसमें लोडिंग, कॉमर्शियल व अन्य विभाग का सहयोग रहा है. जनवरी माह में टिकट चेकिंग चेकिंग स्टॉफ ने 59 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. इस माह 16 हजार यात्रियों को बिना टिकट व सामान ले जाते पकड़कर उनसे फाइन लिया गया. पिछले साल जनवरी माह में 14,500 यात्री रेल अधिनियम उल्लंघन में पकड़े गये थे. वित्तीय वर्ष 2017-18 में अप्रैल से जनवरी माह तक 1.83 लाख यात्री पकड़े गये हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में 1.63 लाख यात्री पकड़े गये थे. इस वर्ष 11 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल 6.25 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि इस वर्ष 7.08 करोड़ रुपये आय हुई है.
लोडिंग में भी आगे : 15 जून को डीसी रेल लाइन बंद होने से जहां लोडिंग व यात्री ट्रेन पर ज्यादा असर पड़ा, लेकिन इसके बाद भी धनबाद रेल मंडल लोडिंग में ज्यादा है. जनवरी माह में अब तक सबसे ज्यादा 1075 करोड़ रुपये इस बार हुआ है. अप्रैल से जनवरी माह तक लोडिंग से होनेवाला आय 10177 करोड़ रुपये है. पिछले वर्ष यह आय 8611 करोड़ रुपये था. इसमें 18.5 प्रतिशत ज्यादा आमदनी हुई है.
राजस्व में बढ़ोतरी : डीसीएम
सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने बताया कि डीआरएम के दिशा-निर्देश काम हो रहा है. टिकट चेकिंग स्टाॅफ अच्छा काम कर रहे हैं और उसका रिजल्ट सामने है. लोडिंग में भी धनबाद रेल मंडल बढ़िया कर रहा है और राजस्व की बढ़ोतरी हो रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel