रेलवे के बजट में स्वीकृति, मिला फंड भी
धनबाद : साउथ साइड स्टेशन में संपर्क पथ के लिए रेलवे ने अपने बजट में स्वीकृति दे दी है. इसके लिए फंड भी दिया गया है. योजना डीएवी स्कूल से स्टेशन तक सड़क बनाने की है. लंबे समय से यह योजना विभिन्न कारणों से लटकती रही है. इसके अलावा साउथ साइड में सर्कुलेटिंग एरिया बनाने की भी योजना है. हालांकि डीसी रेल लाइन बंद होने के बाद से साउथ साइड की रौनक छिन गयी है. पुराना बाजार होकर इधर आना भी काफी दुष्कर है. संपर्क पथ जाने से इधर बहार आ सकती है.
