तेलमच्चो पैक्स से 12 लाख नकद की चोरी

तीन दिनों से बंद था पैक्स, सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ता मंगाया गया महुदा/महुदा बाजार : महुदा थानांतर्गत धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर तेलमोच्चो बाजार अवस्थित तेलमोच्चो पैक्स का आयरन चेस्ट तोड़ कर चोरों ने लगभग 12 लाख रुपये नकद चुरा लिये. पैक्स तीन दिनों से बंद था. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 9:32 AM
तीन दिनों से बंद था पैक्स, सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ता मंगाया गया
महुदा/महुदा बाजार : महुदा थानांतर्गत धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर तेलमोच्चो बाजार अवस्थित तेलमोच्चो पैक्स का आयरन चेस्ट तोड़ कर चोरों ने लगभग 12 लाख रुपये नकद चुरा लिये. पैक्स तीन दिनों से बंद था. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने खोजी कुत्ता मंगा कर सुराग पाने का प्रयास किया. लेकिन, कोई सफलता हाथ नहीं लगी. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट प्रवीण कुमार पहुंचे. कई स्थानों का सैंपल लिया. इस संबंध में पैक्स प्रबंधक मानस मोहन सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सीसीटीवी का डीवीआर भी ले भागे चोर : सोमवार की सुबह नौ बजे जब पैक्स की सफाई करने कर्मी किशोर कुमार पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ पाया. कर्मी ने इसकी सूचना पैक्स प्रबंधक मानस मोहन सिंह को दी.
इसके बाद पैक्स के सभी पदाधिकरी वहां पहुंचे. आयरन चेस्ट टूटा पाया. उसी में सारी रकम थी, जो गायब मिली. पैसे के अलावा सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी गायब था. पैक्स शुक्रवार को बंद होने के बाद लगातार शनिवार, रविवार को भी बंद रहा. इसलिए चोरी किस दिन हुई, यह पता नहीं चल पा रहा है. सूचना मिलते ही महुदा अंचल इंसपेक्टर रवि संजय टोप्पो पैक्स पहुंचे. इसके बाद राशि की काउंटिंग की गयी. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी ने पहुंचकर पैक्स का जायजा लिया. खोजी कुत्ता भी मंगाया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
क्या कहते हैं ग्रामीण एसपी : ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है. मुख्य मार्ग के किनारे के घर टूटे हुए हैं. इसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं. महुदा थाना क्षेत्र बड़ा है और संसाधन सीमित है. इसके कारण पेट्रोलिंग पार्टी को भी पूरा क्षेत्र कवर करने में कठिनाई हो रही है. पेट्रोलिंग पार्टी को और सशक्त किया जायेगा. क्राइम कंट्रोल में आम जनता का भी सहयोग जरूरी है.
क्या कहते हैं पैक्स प्रबंधक
अध्यक्ष मानस मोहन सिंह ने बताया कि आयरन चेस्ट तोड़कर कुल 11,97,624 रुपये की चोरी हुई है. कुछ सिक्के जमीन पर पड़े हुए हैं. सीसीटीवी का डीवीआर भी खोलकर ले गये हैं. उसमें प्रतिदिन की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहता है.
महुदा थाना क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है अपराध
14 नवंबर : महुदा मोड़ स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में अपराधियों नें शटर काटकर स्ट्रॉन्ग रूम का लॉकर तोड़ने का प्रयास किया.
23 नवंबर : लोहापट्टी कशियाटांड़ में प्रेमचंद महतो के घर 35 हजार नगदी व जेवरात चुराये.
24 नवंबर : पाथरगड़िया खदान में 15 मीटर केबल की चोरी की गयी.
25 नवंबर : भुरूंगिया बिजली घर में केबल काटा
18 जनवरी : मुरलीडीह फिल्टर प्लांट में 50 मीटर केबल काटा
21 जनवरी : भुरूंगिया एचवी सेक्शन में अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूटा
24 जनवरी : महुदा बाजार स्थित पवन ज्वेलर्स का शटर काट कर ती लाख का जेवर ले भागे
5 फरवरी : भुरूंगिया कांटा घर के समीप रेखा देवी के घर से 4 लाख की जेवरात चोरी
7 फरवरी : महुदा मोड़ निवासी युगल महतो की बाइक चोरी

Next Article

Exit mobile version