बरवाअड्डा के जंगल में नवजात बच्ची मिलने से फैली सनसनी

बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया गांव स्थित जंगल में नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण जंगल पहुंचे. नवजात पूरी तरह सुरक्षित बताया जाता है. मौके पर ही गांव की महिला जोगिया देवी पति तीरथ राय ने बच्ची को गोद ले लिया. भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 6:20 AM

बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया गांव स्थित जंगल में नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण जंगल पहुंचे. नवजात पूरी तरह सुरक्षित बताया जाता है. मौके पर ही गांव की महिला जोगिया देवी पति तीरथ राय ने बच्ची को गोद ले लिया. भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि बच्चों की नजर इस नवजात पर पड़ी, जिसके वह बच गयी. दोपहर के समय गांव के बच्चे मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. खेलने के क्रम में बॉल जंगल में चला गया. बॉल खोजने के दौरान बच्चों की नजर नवजात बच्ची पर पड़ी.

बच्चों ने नवजात बच्ची को रोता देख गांववालों को सूचना दी. गांव वाले जंगल में पहुंचे तो देखा कि पलाश के पत्तों में नवजात बच्ची ढंकी हुई है. फिर उसे उठाकर गांव लाये. गांव की जोगिया देवी ने नवजात बच्ची को गोद लेने की इच्छा जतायी. जोगिया देवी ने बताया कि उसको बाल-बच्चा नहीं है. वह इस बच्ची को पाल, पोस कर अच्छी शिक्षा दिलाना चाहती है. मौके पर मुखिया ममता देवी, हुबलाल महतो, मुक्तेश्वर महतो, पहलू राय, ममता देवी, कौशल्या देवी, करम महतो, सीमाराम कुम्हार समेत दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version