सिजुआ में जारी है कोयले की ओवर रिपोर्टिंग
सिजुआ एरिया के कोलियरियों में बुक स्टॉक के मुताबिक कोयला नहीं उत्पादन व डिस्पैच दोनों ही लक्ष्य से पीछे स्थित में सुधार को लेकर सीएमडी ने दिये है कड़े निर्देश धनबाद : बीसीसीएल में ओवर रिपोर्ट का खेल खूब चल रहा है. खदान में पर्याप्त मात्रा में कोयला नहीं होने के बाद भी एरिया प्रबंधन […]
सिजुआ एरिया के कोलियरियों में बुक स्टॉक के मुताबिक कोयला नहीं
उत्पादन व डिस्पैच दोनों ही लक्ष्य से पीछे
स्थित में सुधार को लेकर सीएमडी ने दिये है कड़े निर्देश
धनबाद : बीसीसीएल में ओवर रिपोर्ट का खेल खूब चल रहा है. खदान में पर्याप्त मात्रा में कोयला नहीं होने के बाद भी एरिया प्रबंधन वाहवाही लूटने के लिए कोयला का अधिक स्टॉक दिखा रहा है. ऐसा ही एक मामला कंपनी के सिजुआ एरिया का प्रकाश में आया है. जहां कंपनी के बुक स्टॉक के मुताबिक कोयला का स्टॉक नहीं है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो यहां बुक स्टॉक से करीब 35 प्रतिशत से अधिक कोयला (फिजिकल स्टॉक) में कम है.
बुक स्टॉक में साढ़े चार लाख टन कोयला : बुक स्टॉक के मुताबिक सिजुआ एरिया में करीब साढ़े चार लाख टन कोयला का स्टॉक है, जबकि आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि एरिया के वास्तविक स्टॉक में करीब दो लाख 90 हजार टन ही कोयला उपलब्ध नहीं है. यानी बुक स्टॉक से करीब 1.60 लाख टन कोयला कम है. जिसकी सीबीआइ व विजिलेंस विभाग सही से जांच करे तो कई अधिकारियों की गर्दन फंस सकती है.
ओवर रिपोर्टिंग के बावजूद लक्ष्य से पीछे :
ओवर रिपोर्ट के बावजूद सिजुआ एरिया चालू वित्तीय वर्ष में अपने उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से लगातार पीछे चल रहा है. एरिया को 13 फरवरी तक 31,60,000 टन कोयला उत्पादन व डिस्पैच करना था, लेकिन सिजुआ एरिया अब तक 21,08,000 टन उत्पादन व 21,61,000 टन कोयला डिस्पैच कर सकी है. इसको लेकर बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन से लेकर एरिया स्तर पर कई तरह की चर्चा है.
सूत्रों बताते हैं कि गत शनिवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में हुए जीएम को-ऑर्डिनेशन की बैठक में सिजुआ एरिया के खराब प्रदर्शन को लेकर सीएमडी अजय कुमार सिंह ने काफी नाराजगी जाहिर करते हुए एरिया जीएम को स्थिति में सुधार के कड़े निर्देश भी दिये थे, बावजूद स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है.
…और जीएम ने नहीं उठाया फोन : इस बाबत सिजुआ एरिया के जीएम प्रकाश चंद्रा का पक्ष जानने के लिए उनके कंपनी के सीओजी मोबाइल नंबर पर कई बार फोन व मैसेज किये गये, बावजूद जीएम ने कोई जवाब नहीं दिया.