11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेंटिलेटर से घुस कर घर में बैठे तीन नाबालिग चोरों को पुलिस ने पकड़ा

हाउसिंग कॉलोनी का मामला, घर में है ताला बंद चोरों ने साफ कर दिये हैं सारे कीमती सामान धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी एचआइजी के एक बंद घर से बुधवार को दिनदहाड़े तीन नाबालिग चोर पकड़े गये. तीनों स्टेशन के निकट छाईगद्दा के रहने वाले हैं. खुद को कचरा चुनने वाले बता रहे हैं. पुलिस को […]

हाउसिंग कॉलोनी का मामला, घर में है ताला बंद

चोरों ने साफ कर दिये हैं सारे कीमती सामान
धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी एचआइजी के एक बंद घर से बुधवार को दिनदहाड़े तीन नाबालिग चोर पकड़े गये. तीनों स्टेशन के निकट छाईगद्दा के रहने वाले हैं. खुद को कचरा चुनने वाले बता रहे हैं. पुलिस को उन्हें पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. तीनों को धनबाद थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.
रिटायर्ड अधिकारी का घर : घर के बाहर हरिहरनाथ, अधिवक्ता का बोर्ड टंगा हुआ है. रिटायरमेंट के बाद शायद उन्होंने प्रैक्टिस की होगी. काफी समय से वे बाहर रहते हैं. घर में ताला बंद रहता है. चोर बराबर बंद घर में घुसकर सामान टपाते रहे हैं. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ है. कोई कीमती सामान नहीं है.
दरवाजे पर चप्पल देख लोगों को हुआ शक : घर के दरवाजे पर दिन के 11 बजे लोगों ने दो जोड़ी चप्पल देखी तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा. घर का मुख्य गेट अंदर से बंद था. पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बंद मकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे. पुलिसवालों ने मकान का दरवाजा तोड़ दिया. पुलिस को देखकर सभी बच्चे अलग-अलग जगहों में छिप गए थे. पुलिस ने तीनों को खोजकर निकाल लिया.
उनसे थाने में पूछताछ की जा रही है. तीनों ने पुलिस को बताया कि वे अक्सर वेंटिलेटर के रास्ते घर में प्रवेश कर जाते थे. घर से कोई चोरी नहीं की है. वेंटिलेटर पूर्व से टूटा हुआ है. जबकि पुलिस का मानना है कि वेंटिलेटर को भी इनलोगों ने ही तोड़ा होगा. चोरों का दल बराबर घर में घुसकर रुकते रहे हैं. घर की कीमती चीजों को चुराकर ले गये हैं. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि दो साल घर बंद पड़ा है. घर से सांप भी निकलता है.
एक ने दीवान के अंदर खुद को कर लिया था बंद
पकड़े गए तीन चोरों में से एक ने खुद को दीवान के बॉक्स में बंद कर लिया था. उसके ऊपर से रजाई आदि भी रख ली थी. जब दो पकड़े गए और पुलिस ने सख्ती की तो उसने अपने साथी के दीवान के अंदर छिपे होने की जानकारी दी. दीवान को उठाया गया तो वह बाहर निकला.
कीमती सामान गायब
पुलिस का कहना है कि घर के सारे कीमती सामान गायब हो चुके हैं. एसी को भी खोलकर उसके अंदर का सारा पार्ट्स निकाल लिया गया है. अलमीरा भी खुला मिला है. मकान मालिक से पुलिस का संपर्क नहीं हो पाया है. लंबे अर्से से घर बंद होने के कारण पूरे कैंपस में झाड़ियां उग गयी हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel