मोदी सरकार पर जनता का भरोसा बढ़ा : लुइस
साहिया, सेविका के मानदेय में वृद्धि की होगी कोशिश धनबाद : राज्य की कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री लुइस मरांडी ने कहा है कि मोदी सरकार के काम-काज से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है. रविवार को यहां एक निजी समारोह में शामिल होने पहुंची मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से […]
साहिया, सेविका के मानदेय में वृद्धि की होगी कोशिश
धनबाद : राज्य की कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री लुइस मरांडी ने कहा है कि मोदी सरकार के काम-काज से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है. रविवार को यहां एक निजी समारोह में शामिल होने पहुंची मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उज्ज्वला, जन-धन, पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं ने समाज में क्रांति ला दी है. इस तरह की योजनाएं पहले ही ली जानी चाहिए थी. उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को भारी राहत मिली है. झारखंड सरकार के काम-काज के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा कि काम-काज बहुत ही अच्छा है.
खासकर कल्याण विभाग में 80 से 92 फीसदी तक की उपलब्धि है. कुछ पेंशन योजनाओं में बैंकों के लिंक व आधार सीडिंग के कारण परेशानी आ रही है. इसे भी जल्द दूर कर लिया जायेगा. कहा कि कल्याण विभाग की सबसे सफल योजना छात्रों के बीच साइकिल वितरण है. इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इस दौरान भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी भी मौजूद थे.