मरीज न डॉक्टर, जंगल के बीच में बना दिया गया स्वास्थ्य उप केंद्र

लूट का नायाब उदाहरण है मोको स्वास्थ्य उप केंद्र धनबाद : न मरीज, न डॉक्टर. जंगल के बीच लूट के लिए बना दिया स्वास्थ्य उप केंद्र. एक ऐसा केंद्र जिसका उद्घाटन तक नहीं हुआ. यह हाल बलियापुर प्रखंड के मोको (बड़ाडांग) स्वास्थ्य उप केंद्र का. जिस स्थान पर यह केंद्र बना है वहां आस-पास लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 5:21 AM
लूट का नायाब उदाहरण है मोको स्वास्थ्य उप केंद्र
धनबाद : न मरीज, न डॉक्टर. जंगल के बीच लूट के लिए बना दिया स्वास्थ्य उप केंद्र. एक ऐसा केंद्र जिसका उद्घाटन तक नहीं हुआ. यह हाल बलियापुर प्रखंड के मोको (बड़ाडांग) स्वास्थ्य उप केंद्र का. जिस स्थान पर यह केंद्र बना है वहां आस-पास लगभग दो किलोमीटर दूर तक कोई आबादी नहीं है.
जंगल के बीच स्वास्थ्य उप केंद्र बनाने का तुक समझ से परे है. इस केंद्र के समीप सिर्फ पत्थर के अवैध क्रशर चलते हैं. आस-पास के ग्रामीणों के अनुसार इस स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण लगभग तीन वर्ष पहले हुआ. लेकिन, कभी चालू नहीं हुआ. दो मंजिला भवन में बाहर से ताला लटका हुआ है. अंदर से सारी खिड़कियां
गायब है. दरवाजा टूट चुका है. पूरा परिसर जंगल-झाड़ से भरा हुआ है. कोई शिलान्यास का बोर्ड तक नहींलगा है. इस स्वास्थ्य उप केंद्र की वस्तुस्थिति की सही जानकारी न तो स्वास्थ्य विभाग के पास है न भवन निर्माण विभाग को.

Next Article

Exit mobile version