नमक के बोरे के नीचे छुपाकर बिहार ले जायी जा रही थी अंग्रेजी शराब
Advertisement
शराब लदा पिकअप वैन पकड़ाया, चार गिरफ्तार
नमक के बोरे के नीचे छुपाकर बिहार ले जायी जा रही थी अंग्रेजी शराब बरवाअड्डा : एसएसपी के निर्देश पर सोमवार की दोपहर बरवाअड्डा पुलिस ने थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में जीटी रोड किसान चौक के समीप से पिकअप वैन से भारी मात्र में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की. शराब नमक के बोरे […]
बरवाअड्डा : एसएसपी के निर्देश पर सोमवार की दोपहर बरवाअड्डा पुलिस ने थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में जीटी रोड किसान चौक के समीप से पिकअप वैन से भारी मात्र में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की. शराब नमक के बोरे के नीचे छुपाकर हरलाडीह–गिरिडीह से होते हुए बिहार ले जायी जा रही थी. पुलिस ने मौके से बिना नंबर की लग्जरी महिंद्रा थार गाड़ी से रेकी कर रहे चार लोगों को भी गिरफ्तार किया. इनमें प्रदीप कुमार दूबे साकिम बैरिया जिला बलिया (यूपी), अनिल कुमार सिंह साकिम चमला थाना गछवाड़ा, जिला–बेगूसराय (बिहार), राकेश कुमार, साकिम गोविंदपुर मसौढ़ी, जिला पटना एवं विश्वजीत कुमार, साकिम रामनगर दियारा,
थाना आमठल, जिला पटना शामिल हैं. उनके पास से चार हजार साठ रुपये नकद समेत पांच मोबाइल सेट मिले हैं. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसएसपी को सूचना मिली थी कि गिरिडीह की ओर से आ रहे पिकअप वैन (जेएच 05 बीक्यू 8836) पर भारी मात्र में अवैध एवं नकली शराब लाद कर बिहार ले जाया जा रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में जीटी रोड में पुलिस बल को लगाया गया था. जीटी किसान चौक पर सफेद रंग का उक्त पिकअप वैन पकड़ा गया.
जब्त मोबाइल में आते रहे फोन : प्रेस वार्ता के दौरान अपराधियों के पास से जब्त मोबाइल पर फोन आते रहे. पुलिस ने फोन नहीं उठाया तो अपराधियों ने गिरफ्तार साथियों के मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज भेजने लगे. मैसेज से पता चला कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल सभी अपराधी तय जगह पर साथियों का इंतजार कर रहे थे. विदित हो कि रविवार को पुलिस ने अवैध देशी शराब से लदे एक वैन को जब्त किया था. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
सरगना बोकारो का
पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने अवैध शराब के धंधे का सरगना बोकारो जिला निवासी जगदीश प्रसाद साव एवं संजय पासवान का नाम लिया. दोनों अवैध शराब के धंधे में कई बार जेल जा चुके है. पुलिस इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के नाम व ठिकाना का पता कर रही है. मौके पर डीएसपी मुकेश कुमार महतो, महादेव यादव, अलबर्ट मरांडी आदि मौजूद थे.
जब्त शराब
रॉयल स्टैग 750 एमएल की 252 बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल की 696 बोतल, रॉयल स्टैग 180 एमएल की 480 बोतल.
आंखों में रोशनी के लिए जद्दोजहद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement