फहीम का बेटा इकबाल और भांजा प्रिंस खान जिला बदर
जिला दंडाधिकारी न्यायालय से आदेश जारी धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान का पुत्र इकबाल खान तथा भांजा प्रिंस खान (पिता नासिर खान) को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है. इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ए दोड्डे के न्यायालय से आदेश जारी हो गया है. जिला दंडाधिकारी के न्यायालय से […]
जिला दंडाधिकारी न्यायालय से आदेश जारी
धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान का पुत्र इकबाल खान तथा भांजा प्रिंस खान (पिता नासिर खान) को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है. इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ए दोड्डे के न्यायालय से आदेश जारी हो गया है. जिला दंडाधिकारी के न्यायालय से जारी आदेश के अनुसार इकबाल एवं प्रिंस अगले छह महीने तक धनबाद जिला से बाहर रहेंगे. 16 फरवरी को सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायालय ने यह आदेश दिया. गोपी एवं प्रिंस पर कई आपराधिक मामले लंबित हैं. जिला पुलिस की तरफ से दोनों को जिला बदर करने की अनुशंसा की गयी थी. कहा गया था कि इन दोनों के कारण यहां लोक शांति भंग होने का खतरा है. फिलहाल इकबाल एवं प्रिंस दोनों जेल से बाहर हैं. जबकि गैंगस्टर फहीम खान अभी जेल में आजीवन सजा काट रहा है. फहीम की अनुपस्थिति में इकबाल ही यहां काम-काज देख रहा है. इकबाल एवं प्रिंस पर पहले भी जिला प्रशासन सीसीए लगा चुका है.