आयकर सर्वे में 20 हजार एमटी कोयला पकड़ाया

अनुमानित कीमत 12 करोड़, 12 ठिकानों पर अभी चलेगा सर्वे बड़े पैमाने पर कर वंचना का खुलासा धनबाद : आयकर सर्वे में 16 हार्ड कोक भट्ठा में 20 हजार एमटी कोयला का ओवर स्टॉक पकड़ाया है. इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये के लगभग बतायी जा रही है. कोयला के स्टॉक में और बढ़ोतरी हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 6:17 AM

अनुमानित कीमत 12 करोड़, 12 ठिकानों पर अभी चलेगा सर्वे

बड़े पैमाने पर कर वंचना का खुलासा
धनबाद : आयकर सर्वे में 16 हार्ड कोक भट्ठा में 20 हजार एमटी कोयला का ओवर स्टॉक पकड़ाया है. इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये के लगभग बतायी जा रही है. कोयला के स्टॉक में और बढ़ोतरी हो सकती है. मंगलवार को धनबाद आयकर अन्वेषण टीम ने एक साथ 16 हार्ड कोक भट्ठा सहित 32 ठिकानों पर एक साथ सर्वे किया था. इसमें से 20 ठिकानों पर सर्वे का काम आज शाम तक पूरा हो गया. जबकि 12 स्थानों पर सर्वे कार्य देर रात तक जारी था. विभागीय अधिकारियों के अनुसार गुरुवार दोपहर तक सर्वे कार्य पूर्ण होने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार जिन 16 हार्ड कोक भट्ठा में सर्वे हुआ, सभी भट्ठों में आज बीसीसीएल अधिकारियों की टीम द्वारा मापी करायी गयी. साथ ही मूल्यांकन भी कराया गया. सूत्रों की मानें तो लगभग सभी भट्ठों में कागज में दर्ज स्टॉक से ज्यादा कोयला पाया गया. लगभग 20 हजार एमटी ज्यादा कोयला मिला है. इसके साथ ही आयकर टीम हर कोयला व्यवसायी के रिटर्न व कोयला के स्टॉक का भी मिलान कर रही है.
कई और व्यवसायियों पर गिर सकती है गाज
सूत्रों के अनुसार कोयला व्यवसायी रोहित शर्मा की डायरी से मिले नाम के आधार पर ही सर्वे हुआ है. डायरी के आधार पर ही अभी कुछ और कोयला व्यवसायियों के यहां भी गाज गिर सकती है. आयकर सर्वे से बड़े पैमाने पर कर वंचना का भी खुलासा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version