कार्यकर्ताओं से बोले रघुवर : सभी लोकसभा और विधानसभा सीटें जीतने के लिए काम करें

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे राज्य की सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों को जीतना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी सीटों पर विजय पताका फहराने का संकल्प लेना है. मुख्यमंत्री ने गांवों में विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 5:44 PM

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे राज्य की सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों को जीतना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी सीटों पर विजय पताका फहराने का संकल्प लेना है. मुख्यमंत्री ने गांवों में विकास की रफ्तार तेज करने के लिए ‘अपना गांव-अपना काम’ को मूल मंत्र बनाने का संदेश दिया. सीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि गांववालों के साथ बैठकर ग्राम विकास समिति बनाने में मदद करें. अप्रैल से कमेटी के अकाउंट में पैसा दिया जायेगा. गांव में स्कूल, सिंचाई, डोभा की व्यवस्था गांववाले ही करें.

इसे भी पढ़ें : भाजपा के कार्यकर्ता संवाद प्रमंडलीय सम्मेलन में बोले सीएम रघुवर दास : गुटबाजी व चापलूसी में न फंसे कार्यकर्ता

धनबाद में आयोजित प्रमंडलीय पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए झारखंड के सीएम ने कहा कि राज्य मेंभाजपा के मुकाबले में कोई नहीं है. बाकी सभी पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है. सभी पार्टियां सिर्फ पेपर पर दिखती हैं. वे पार्टियां खबर में बने रहने की राजनीति करतीहैं. जमीन पर सिर्फ भाजपा है. कार्यकर्ताओं को अपनी इस जमीन को और मजबूत करना है.

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि इस प्रमंडल के मेहनतकश कार्यकर्ताओं की बदौलत ही चारों लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में आयी थीं. उन्होंने कहा कि इलाके की 7 विधानसभा सीटें, जो हमारे पास नहीं हैं, उन्हें भी हमें जीतना है. ‘मिशन 2019’ में राज्य की 14 की 14 लोकसभा और विधानसभा की 60+ सीटेंहम जीतें, ऐसी कोशिश होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : जोड़ने की राजनीति करें तोड़ने की नहीं: रघुवर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास एक ऐसा करिश्माई व्यक्तित्व है, जिनसे पूरा देश अगाध प्रेम करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षअमितशाह की मेहनत की बदौलत ही हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बने. इसका भी श्रेय कार्यकर्ताओं को ही जाता है.’

सीएम ने कहा कि सत्ता हमारे लिए सिर्फ एक साधन है, साध्य है. हमारा एकमात्र लक्ष्य है : जनकल्याण. और इसलिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताये रास्ते पर हमें चलते रहना है, जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट न आ जाये. उन्होंनेकहाकि सत्ता सेवा का माध्यम बने.

इसे भी पढ़ें : रघुवर दास ने कहा, 2019 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता रहें तैयार, जनता से किये वादे करें पूरा

कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए झारखंड के सीएम ने कहा कि इस पार्टी ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा, ‘हमें कांग्रेसी संस्कृति से दूर रहना है, व्यवहार में शालीनता हो. पिछले सालों में झारखंड में अफरा-तफरी थी, अफसर बेलगाम थे. आपके सहयोग से ही हम राज्य में व्यवस्था को व्यवस्थित करने में लगे हैं.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में जाति या धर्म की राजनीति नहीं, सिर्फ विकास की राजनीति होगी.

भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे

मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि आज भी लोगों को घूस लिये बगैर नींद नहीं आती. इसलिएसरकारने हर प्रमंडल में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो खोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया. वक्त लगेगा, लेकिन भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकेंगी.

छोटे-छोटे काम से परिवार, देश और दुनिया बदल सकती है

सीएम ने कहा कि वह गरीब परिवार से आतेहैं. बूथ स्तरके कार्यकर्ता थे.कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से आज राज्य के मुख्यसेवक हैं. मजबूती के साथ राज्य के लोगों की सेवा कर रहे हैं. भाजपा तो जनसंघ का ही विराट रूप है. उन्होंने कहा कि सोचिए, किन परिस्थितियों में जनसंघ खड़ा हुआ होगा, उससे प्रेरणा लें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करें. लोग नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनें. छोटे-छोटे काम से परिवार बदल सकता है, देश और दुनिया बदल सकती है. इसी सोच के साथसभीलोग काम करें.

भाजपा का परिवारवाद, मां-बेटे, बाप-बेटे की भक्ति में विश्वास नहीं

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. कहा, ‘हम परिवारवाद, मां-बेटे, बाप-बेटे की भक्ति में विश्वास नहीं करते.कांग्रेस पार्टी मां-बेटे की भक्ति में लीन है, तो झामुमो बाप-बेटे की भक्ति में. हमारे यहां कोई रघुवर दास या लक्ष्मण गिलुवा की भक्ति में लीन नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है. मेरे पिता खलासी थे. बूथ स्तर से यहां तक पहुंचा हूं. मैं गरीबी में पला-बढ़ा हूं. आप कार्यकर्ता जानते हैं कि हमारी पार्टी के आंख-कान खुले रहते हैं. ऐसा नहीं होता, तो मैं राज्य का मुख्य सेवक कभी नहीं बन पाता.’

Next Article

Exit mobile version