झारखंड : संजीव सिंह को धनबाद जेल किया गया शिफ्ट
धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह को होटवार जेल रांची से बुधवार को धनबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया. रांची से कड़ी सुरक्षा में उन्हें धनबाद लाया गया. संजीव अपने चचेरे भाई व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में 11 अप्रैल 2017 से न्यायिक हिरासत में हैं. […]
धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह को होटवार जेल रांची से बुधवार को धनबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया. रांची से कड़ी सुरक्षा में उन्हें धनबाद लाया गया. संजीव अपने चचेरे भाई व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में 11 अप्रैल 2017 से न्यायिक हिरासत में हैं. कोर्ट के आदेश पर उन्हें धनबाद जेल शिफ्ट किया गया. विधायक सफेद रंग की टाटा सूमो में बैठे थे. नौ गाड़ियों का काफिला साथ चल रहा था.
विधायक के एक निजी वाहन में जैप व जिला पुलिस के जवान थे. सूमो में आधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी थे. विधायक 12:22 बजे पर होटवार जेल से निकले व 3:25 बजे पर धनबाद जेल पहुंच गये. जेल गेट पर उन्होंने अपने समर्थकों का अभिवादन किया और फिर अंदर चले गये. उन्होंने समर्थकों से किसी तरह की नारेबाजी करने से मना किया.